PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 6 की चैंपियन टीम बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के लिए पिछले 2 सीजन उतार चढ़ाव भरे रहे हैं। आठवें सीजन की तरह नौवें सीजन में भी बुल्स प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ पाए थे।सीजन 9 में बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी महेंदर सिंह ने की थी और टीम में विकास कंडोला, सौरभ नंदल और भरत जैसे खिलाड़ी शामिल रहे थे। विकास कंडोला को तो ऑक्शन में उन्होंने एक करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा था। इन नामी प्लेयर्स ने बुल्स को प्लेऑफ तक तो पहुंचाया, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंचा पाए। इस आर्टिकल में हम बेंगलुरु बुल्स के PKL 9 के प्रदर्शन पर नज़र डालने वाले हैं।PKL 9 में बेंगलुरु बुल्स के प्रदर्शन पर एक नज़र View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स ने सीजन की शुरुआत लगातार 2 जीत के साथ की, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। लीग स्टेज के समाप्त होने पर बुल्स ने 22 में से 13 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान पक्का किया था। उसके बाद उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर राउंड से गुजरना था।एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को एकतरफा अंदाज में पछाड़ते हुए 56-24 से परास्त किया। उस मैच में विकास कंडोला और भरत ने सुपर-10 स्कोर किया था। मगर सेमीफाइनल मुकाबले में टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 49-29 की हार के साथ ही ख़िताबी दौड़ से बाहर हो गई।PKL 9 में कौन था बेंगलुरु बुल्स का बेस्ट रेडर? View this post on Instagram Instagram Postभरत ने आठवें सीजन जो अपने टैलेंट की झलक दिखाई थी PKL 9 में इसे जारी रखा और टीम के नंबर 1 रेडर साबित हुए। उन्होंने टीम में रेडिंग डिपार्टमेंट की कमान संभालते हुए 23 मैचों में 279 पॉइंट्स हासिल किए थे। इस बीच उन्होंने 16 सुपर 10 लगाए और 11 सुपर रेड भी की। दूसरी ओर विकास कंडोला ने भी 135 रेडिंग पॉइंट्स हासिल करते हुए बेंगलुरु बुल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।PKL 9 में कौन था बेंगलुरु बुल्स का बेस्ट डिफेंडर? View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स की ओर से सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी सौरभ नंदल रहे, जिन्होंने कुल 72 टैकल पॉइंट्स बटोरते हुए टीम के डिफेंस को मजबूती दी। वहीं इस लिस्ट में अमन भी ज्यादा पीछे नहीं रहे, जिन्होंने दूसरी टीमों के रेडर्स की मुश्किलें बढ़ाते हुए सीजन में 60 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे।