सोनीपत लेग के पहले दिन हुए दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 41-37 से हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। दबंग दिल्ली के लिए रेड में नवीन कुमार (7), पवन कादियान (7) और चंद्रन रंजीत (6) पॉइंट हासिल करते हुए बेहतरीन काम किया, तो डिफेंस में विशान माने ने हाई 5 लगाया। सीजन 2 के बाद पुनेरी पलटन के खिलाफ दबंग दिल्ली की यह पहली जीत है।पुनेरी पलटन के लिए उनके स्टार रेडर नितिन तोमर ने शानदार काम करते हुए सुपर 10 लगाया और 20 रेड पॉइंट हासिल किए, तो डिफेंस में संदीप नरवाल और गिरीश एर्नाक ने अच्छा काम करते हुए 4-4 टैकल पॉइंट हासिल किए।पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 22-20 से बढ़त हासिल कर ली थी। जोन ए के इस मुकाबले में दबंग दिल्ली ने शानदार शुरूआत की थी और उन्होंने 10 मिनट के अंदर पुनेरी पलटन को ऑलआउट भी कर दिया था। हालांकि इसके बाद पुणे की टीम ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया और जल्द ही दिल्ली को ऑलआउट किया। पहले हाफ की आखिरी रेड से पहले मैच 20-20 से बराबरी पर था, लेकिन नितिन तोमर ने शानदार रेड करते हुए अपनी टीम को 2 पॉइंट की बढ़त दिलाई।पिछले मैच की तरह इस मैच में भी दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। इस बार टीम के रेडर्स और डिफेंडर्स ने बेहतरीन तालमेल दिखाया, जिसके दम पर वो पुनेरी पलटन को ऑलआउट करने में कामयाब हुए। एक बार बढ़त हासिल करने के बाद दिल्ली ने पुणे की टीम को कोई मौका नहीं दिया।पुणे के लिए इस हार के बावजूद नितिन तोमर का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन उन्हें दूसरे रेडर्स का साथ नहीं मिला और ना ही उनके साथी खिलाड़ी सही समय पर उन्हें रिवाइव नहीं करा पाए, जोकि उनकी हार का मुख्य कारण रहा।मैच में दबंग दिल्ली ने रेड में 23, डिफेंस में 10, एक्सट्रा के 4 और ऑलआउट के 4 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन ने रेड में 24, डिफेंस 9, एक्सट्रा के 2 और ऑलआउट के 2 पॉइंट हासिल किए।Back with Da-bang! 💥What a turnaround this has been from @DabangDelhiKC, as they beat @PuneriPaltan 41-37, despite trailing them at the end of the first half.#PUNvDEL #VivoProKabaddi— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 12, 2018WHAT. A . PERFORMANCE! 💪#TheEagles put up a stellar show against Puneri Paltan to claim our first victory of #VivoProKabaddi Season 6!#DilBoleDilli #PUNvDEL pic.twitter.com/VFFPidjOLA— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) October 12, 2018