प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का दूसरा मुकाबला यू मुंबा और पुनेरी पलटन के बीच 32-32 से ड्रॉ रहा। यू मुंबा के लिए युवा रेडर सिद्धार्थ देसाई ने सुपर10 हासिल करते हुए 14 अंक हासिल किए, तो डिफेंस में फजल अत्रचली और धर्मराज चेरालाथन ने अपनी टीम के लिए 4-4 अंक हासिल किए। पुनेरी पलटन के लिए नितिन तोमर ने भी सुपर10 हासिल किया और 15 अंक हासिल किए, उनके अलावा मोनू ने भी महत्वपूर्ण 5 अंक हासिल किए, जिसके दम पर उनकी टीम मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब हुई।पहले हाफ के बाद दूसरे सीजन की विजेता टीम यू मुंबा ने 20-18 से बढ़त बना ली थी। उनके लिए पहले हाफ में रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई ने, तो डिफेंस में कप्तान फजल अत्रचली ने शानदार प्रदर्शन किया। अपने रेडर्स और डिफेंडर्स के दमदार प्रदर्शन के दम पर ही यू मुंबा ने पुनेरी पलटन को ऑलआउट भी किया। पुनेरी पलटन को टीम के स्टार रेडर नितिन तोमर ने मैच में बनाए रखा और अच्छा प्रदर्शन किया।दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने वापसी का अच्छा प्रयास किया, लेकिन सिद्धार्थ देसाई ने सुपर रेड करते हुए अपनी टीम की पकड़ को और मजबूत किया। नितिन तोमर लगातार अपनी टीम को रेड में पॉइंट दिला रहे थे, लेकिन डिफेंस ने यू मुंबा को आसानी से पॉइंट ले जाने दिए। इसके बाद हालांकि दोनों टीम के डिफेंस का प्रदर्शन लचर रहा, जिसका फायदा दोनों टीम के रेडर्स ने अच्छे से उठाया।अंत में यह मुकाबला काफी करीबी रहा। अंतिम एक मिनट में मोनू ने पहले फजल को आउट किया, उसके बाद डिफेंस में पुनेरी पलटन ने सिद्धार्थ देसाई को आउट करते हुए इस मुकाबले को ड्रॉ कराया।यू मुंबा का अगला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 10 अक्टूबर को होगा। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन को कल हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा और उन्हें उम्मीद होगी कि टीम के अनुभवी खिलाड़ी जोरदार वापसी करेंगे, जिसके दम पर वो टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।Phew, what a Maha Panga! 😅After a nail-biting 40 minutes, @U_Mumba and @PuneriPaltan settle for a thrilling tie! #PUNvMUM ends at 32-32!— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 7, 2018Who expected our first match of season 6 to be tie?! Final score 32/32 #Mumboys vs @PuneriPaltan#UMumba #MeMumba pic.twitter.com/yy6zJaCl0E— U Mumba (@U_Mumba) October 7, 2018