प्रो कबड्डी 2018: तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 35-31 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के पुणे लेग में आज खेले गए पहले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 35-31 से हरा दिया। पिछले तीन मैचों में पाइरेट्स की यह पहली हार है। इससे पहले उन्होंने 2 बार यूपी योद्धा को हराया था। डिफेन्स में कमी की वजह से पाइरेट्स को यह परिणाम भुगतना पड़ा है।

Ad

राहुल चौधरी ने तेलुगु टाइटंस के लिए सबसे अधिक 7 रेड पॉइंट्स हासिल किये। पटना के लिए भी मनजीत ने 7 अंक प्राप्त किये। डिफेन्स में तेलुगु के विशाल भरद्वाज ने 6 टैकल पॉइंट हासिल किये। पटना पाइरेट्स की टीम डिफेन्स में कमजोर रही और जयदीप महज 3 अंक ही हासिल कर पाए।

तेलुगु टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट का चुनाव करते हुए पटना पाइरेट्स को पहली रेड के लिए आमंत्रित किया। परदीप नरवाल ने पहली ही रेड में अंक जुटाकर बेहतरीन शुरुआत की। खेल के शुरूआती 5 मिनट बाद ही तेलुगु टाइटंस ने मैच में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया था। डिफेन्स और रेडिंग के खिलाड़ियों ने जबरदस्त तालमेल का परिचय देते हुए पटना के हर एक दाव का करारा जवाब दिया और स्कोर में बढ़त बनाई। पहले हाफ की समाप्ति पर पटना की टीम पिछड़ गई थी और कुल स्कोर 17-14 था और तेलुगु को 3 अंक की बढ़त मिली।

दूसरा हाफ शुरू होने के बाद पटना ने कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन डिफेन्स इस बार भी उनकी कमजोरी बना रहा। यही वजह रही कि तेलुगु टाइटंस की टीम अपनी बढ़त कायम रखने में सफल रही। तेलुगु टीम ने अंतिम कुछ मिनटों में रक्षात्मक रणनीति भी अपनाई। पटना पाइरेट्स ने इसे भेदने के लिए पुरजोर कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अंत में 4 अंकों की बढ़त के साथ तेलुगु टाइटंस ने 35-31 से मुकाबला जीत लिया। पाइरेट्स की टीम लगभग बराबरी पर ही थी लेकिन कुछ गलतियों के कारण उन्हें पराजय झेलनी पड़ी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications