Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi) लीग की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती जा रही है। इस लीग का महत्व भी इतना बढ़ गया है कि अब कबड्डी प्लेयर्स पर भी करोड़ों की बोली लगाई जाने लगी है। PKL 9 के ऑक्शन की बात करें तो कई खिलाड़ियों पर 1 करोड़ से ऊपर की बोली लगी थी।वहीं सीजन 10 को लेकर हाल ही में रिटेंशन लिस्ट जारी की गई है, जिनमें टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है और इसमें कुछ ऐसे भी प्लेयर्स शामिल हैं जिन्हें पिछले सीजन सबसे महंगा खरीदा गया था। इस आर्टिकल में हम उन्हीं महंगे खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया गया है। 3) PKL 10 से पूर्व Fazel Atrachali को Puneri Paltan ने रिलीज किया View this post on Instagram Instagram Postईरान के दिग्गज खिलाड़ी फज़ल अत्राचली इस समय कबड्डी जगत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और 9वें सीजन में पुनेरी पलटन ने उनके ऊपर 1.38 करोड़ की बोली लगाई थी। उन्होंने पिछले साल कुल 21 मैचों में 56 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे, जिसमें 3 हाई 5 शाामिल थे। वहीं टीम का कप्तान रहते उन्होंने पुनेरी पलटन को फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि आगामी सीजन से पहले पुणे ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी और कप्तान को ही रिलीज कर दिया। 2) PKL 9 में विकास कंडोला को बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा था View this post on Instagram Instagram Postविकास कंडोला को रेडिंग में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए नौवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रुपए की राशि देकर खरीदा था। वो इस लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन वो उम्मीद अनुसार अपना बेस्ट नहीं दे पाए। पिछले सीजन उन्होंने जरूर 135 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे और टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने में उनका योगदान भी अहम था। विकास कंडोला को रिलीज करने का फैसला बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं था। 1)PKL 9 में सबसे महंगे बिके थे पवन सेहरावत View this post on Instagram Instagram Postपिछले साल तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को 2.26 करोड़ की राशि देकर खरीदा था और इसी के साथ वो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हाई-फ्लायर के नाम से मशहूर पवन पिछले साल थलाइवाज के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे, इसलिए पूरे सीजन से बाहर बैठे रहे। इस सीजन के लिए वो जरूर रिलीज कर दिए गए हैं, लेकिन एक बार फिर उन्हीं के सबसे महंगे जाने की उम्मीद है।