Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2023) का ऑक्शन बहुत करीब आ गया है और 9-10 अक्टूबर को इसका आयोजन होने वाला है। इसमें कई टैलेंटेड और अनुभवी खिलाड़ियों पर टीमों की नज़र होने वाली है। इस बार टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो कुछ टॉप परफॉर्मर्स को रिलीज करने का बड़ा फैसला भी लिया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें Pro Kabaddi 2023 में टीमें दोबारा खरीद सकती हैं।#)Pro Kabaddi 2023 में Maninder SIngh को दोबारा साइन कर सकते हैं Bengal Warriors View this post on Instagram Instagram Postमनिंदर सिंह पिछले कुछ सीजन में Pro Kabaddi League के टॉप परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं। इसी वजह से जब ऑक्शन से पहले उनके रिलीज होने की खबर सामने आई तो सब चौंक उठे थे। उन्होंने पिछले सीजन 21 मैचों में 238 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। वहीं एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बंगाल वॉरियर्स से उनकी यादें जुड़ी हैं और वो बंगाल को चैंपियन भी बना चुके हैं। मनिंदर जाहिर तौर पर PKL 10 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक होंगे और बंगाल को एक रेडर की जरूरत है और मनिंदर उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बंगाल की टीम अपने पूर्व कप्तान पर दोबारा विश्वास दिखाती है या नहीं।#)PKL 10 ऑक्शन में मंजीत पर दोबारा बोली लगा सकती है हरियाणा स्टीलर्स View this post on Instagram Instagram Postमंजीत ने Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के लिए सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे। उन्होंने 22 मैचों में 149 रेड पॉइंट्स बटोरे थे। हालांकि स्टीलर्स ने के प्रपंजन को रेडिंग डिपार्टमेंट में रिटेन किया है, वहीं मंजीत को रिलीज़ करने का फैसला चौंकाने वाला रहा। हालांकि स्टीलर्स के पास मौका होगा कि वो FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए एक बार फिर मंजीत को अपनी टीम में शामिल करें। मंजीत निश्चित तौर पर PKL 10 Auction में हरियाणा स्टीलर्स को मजबूती देंगे।#)Pro Kabaddi 2023 में मोहम्मदरेज़ा चियानेह को दोबारा खरीद सकती है पटना पाइरेट्स View this post on Instagram Instagram Post3 बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स ने Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन से पूर्व मोहम्मदरेज़ा चियानेह को रिलीज कर सबको चौंका दिया था। चियानेह पिछले सीजन पाइरेट्स के लिए मैच विनर के रूप में उभर कर सामने आए, जहां उन्होंने 20 मैचों में 84 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक होने के बावजूद उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। निश्चित तौर पर PKL 10 Auction में FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पटना एक बार फिर शादलू को अपनी टीम में शामिल करें। उनके आने से टीम काफी मजबूत होगी और हर हाल में पटना उन्हें वापस खरीदना चाहेगी।