Pro Kabaddi 2023: भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत कुछ दिनों बाद होने वाली है। अहमदबाद से प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन की शुरुआत होने वाली है और 21 फरवरी को पंचकुला में लीग स्टेज का अंत होगा। इसके बाद जो 6 टीमें प्ले-ऑफ में जगह बनाएंगी, उनके पास खिताब जीतने का मौका होगा।हालांकि, अभी इसमें काफी समय रहता है और इस बीच सभी टीमें काफी जबरदस्त तरीके से आगामी सीजन के लिए तैयारी कर रही हैं। वैसे तो अभी कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम खिताब को जीतेगी, लेकिन ऑक्शन के बाद जो 12 टीमें तैयार हुई हैं उसे देखते हुए हम आपको ऐसी 3 टीमों के बारे में बताने वाले हैं जो ट्रॉफी जीतने के लिए काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं। #) Pro Kabaddi 2023 में आखिरकार पहली बार ट्रॉफी जीतेगी UP Yoddhas? View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धाज PKL की उन चुनिंदा टीमों में शामिल हैं, जिन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। यूपी की टीम अभी तक 5 बार प्ले-ऑफ में पहुंची हैं, लेकिन एक बार भी वो ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई हैं। इस बीच Pro Kabaddi 2023 में यूपी की टीम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आखिरकार इस बार टीम का ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा। एक तरफ रेडिंग में यूपी के पास परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल और विजय मलिक जैसे धुरंधर रेडर्स हैं, तो डिफेंस में टीम के पास नितेश कुमार, सुमित सांगवान, आशु सिंह जैसे डिफेंडर्स मौजूद हैं। इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है कि टीम में शामिल खिलाड़ी तो अनुभवी है ही, लेकिन साथ ही उनके पास साथ में खेलने का भी अच्छा अनुभव है। इसी वजह से Pro Kabaddi 2023 में यूपी की टीम अच्छा नहीं करती है, तो वो काफी चौंकाने वाली बात होगी। इसके अलावा परदीप नरवाल भी यूपी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और अगर डुबकी किंग चलते हैं, तो वो अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। #) Pro Kabaddi 2023 में लगातार दूसरी बार खिताब जीतेगी Jaipur Pink Panthers? View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL के 9वें सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और खिताबी जीत दर्ज की थी। इसी वजह से Pro Kabaddi 2023 के लिए भी जयपुर की टीम से काफी उम्मीद की जा रही है और टीम ने भी अपने स्क्वाड के सभी मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए टीम के कोर को बरकरार रखा। दो बार की चैंपियन टीम के पास रेडिंग में अर्जुन देशवाल, वी अजीत कुमार, राहुल चौधरी, भवानी राजपूत जैसे रेडर्स हैं, तो डिफेंस में सुनील कुमार, रेज़ा मीरबघेरी, साहुल कुमार, अंकुश राठी, अभिषेक, लकी शर्मा जैसे डिफेंडर्स मौजूद हैं। कागज पर जयपुर की टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है और इसी वजह से उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो लगातार दूसरी बार PKL का खिताब जीत सकती हैं। देखना होगा कि क्या वो पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब होते हैं या नहीं। #) Pro Kabaddi 2023 में दिखेगा Bengaluru Bulls का जलवा? View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स ने PKL का खिताब पहली बार सीजन 6 में जीता था और इसके बाद से टीम लगातार प्ले-ऑफ में तो पहुंची है, लेकिन वो दोबारा टाइटल को नहीं जीत पाए हैं। हालांकि, Pro Kabaddi 2023 के लिए बेंगलुरु बुल्स की टीम जो दिखाई दे रही है उसे देखते हुए वो ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है। उनके पास रेडिंग में भरत हूडा, विकास कंडोला, नीरज नरवाल, अभिषेक सिंह, सचिन नरवाल जैसे रेडर्स, डिफेंस में रण सिंह, सौरभ नंदल, अमन, सुरजीत सिंह, विशाल लाथेर जैसे डिफेंडर्स हैं। बेंगलुरु बुल्स की सबसे बड़ी ताकत यह है कि उनके पास अच्छे रेडर्स और डिफेंडर्स तो हैं ही, लेकिन साथ ही ऑल-राउंडर्स के भी बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। इसी वजह से उन्हें Pro Kabaddi 2023 के टॉप कंटेंडर्स में से एक के रूप में देखा जा रहा है। वो ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।