Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन और PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) को PKL 10 के ऑक्शन से पूर्व तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने रिलीज कर दिया है। अब सबके मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार आगामी ऑक्शन में कौन सी टीम पवन पर सबसे बड़ी बोली लगा सकती है। पवन सेहरावत किसी भी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और जिस भी टीम में वो जाएंगे उन्हें काफी ज्यादा मजबूती ही मिलेगी। इसी वजह से इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों के बारे में जो Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में पवन सेहरावत को खरीद सकती हैं।#)Pro Kabaddi 2023 में Pawan Sehrawat पर एक बार फिर Tamil Thalaivas के लिए खेलेंगे? View this post on Instagram Instagram PostPKL के पिछले सीजन में तमिल थलाइवाज को पवन सेहरावत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, दुर्भाग्यवश वो पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे। इसी वजह से ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं रही कि इस साल थलाइवाज ने उन्हें रिलीज कर दिया है। हालांकि थलाइवाज FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें दोबारा साइन करने का मौका होगा। अभी तमिल थलाइवाज की टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है और पवन को शामिल करने से उन्हें ज्यादा मजबूती ही मिलेगी। #) Pawan Sehrawat के रूप में Bengal Warriors चुनेंगे अपना कप्तान? View this post on Instagram Instagram PostPKL में लगातार 2 सीजन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बंगाल वॉरियर्स इस बार एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। सीजन 7 की चैंपियन टीम ने इस बार एलीट और नए यंग प्लेयर्स के वर्ग में एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है। एक तरफ संभव है कि वो अपने कप्तान रहे मनिंदर सिंह के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन पवन सेहरावत भी उनकी लिस्ट में जरूर शामिल होंगे। एक मेन रेडर की तलाश वॉरियर्स को पवन पर बोली लगाने से शायद रोक नहीं पाएगी और पवन Pro Kabaddi 2023 में उनके कप्तान भी हो सकते हैं, जो टीम को सफलता दिलाने में कामयाब हो सकते हैं। #)तेलुगु टाइटंस View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस ने तब-तब अच्छा प्रदर्शन किया है जब उनके पास एक पावरहाउस रेडर, 2 सपोर्टिंग रेडर्स और अच्छा डिफेंस रहा हो। PKL के पिछले सीजन में सिद्धार्थ देसाई, मोनू गोयत और अभिषेक सिंह से काफी उम्मीद की गई थी, लेकिन उन्होंने काफी निराश करने वाले प्रदर्शन किया था। टीम ने रजनीश के रूप में केवल एक नामी रेडर को रिटेन किया है। इस बीच संभव है कि पवन सेहरावत के आने से उनकी काफी मुश्किलें दूर हो सकती हैं। टाइटंस ने परवेश भैंसवाल के रूप में केवल एक एलीट खिलाड़ी को रिटेन किया है और इसी वजह से उनके पास बजट की कोई कमी नहीं है। वो आराम से पवन के लिए जा सकते हैं और इससे टीम की किस्मत भी पलट सकती है।