Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 118वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने यू मुंबा (U Mumba) को 46-34 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। यह बंगाल की 20 मैचों के बाद 9वीं जीत है और वो अंक तालिका में 54 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ मुंबई की यह 20 मैचों के बाद 12वीं हार है और वो अभी भी 10वें स्थान पर हैं।बंगाल वॉरियर्स के लिए Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में रेडिंग में कप्तान मनिंदर सिंह ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में वैभव गर्जे और हर्ष लाड ने सबसे ज्यादा 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए। यू मुंबा के लिए रेडिंग में कप्तान शिवम ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में बिट्टू और सोमबीर ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए।Pro Kabaddi 2023 में प्ले-ऑफ की रेस हुई काफी ज्यादा रोमांचकपहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा के खिलाफ 20-13 से बढ़त बनाई। बंगाल वॉरियर्स ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और इसी वजह से वो काफी ज्यादा यू मुंबा को ऑल-आउट करने में कामयाब हो गए थे। यहां से ऐसा लग रहा था कि बंगाल की टीम आसानी के साथ इस मैच को जीत लेगी, लेकिन रेडिंग के दम पर मुंबई ने वापसी का प्रयास किया और अंतर को कम करते हुए मैच में खुद को बनाए रखा।यू मुंबा ने दूसरे हाफ की शुरुआत भी शानदार तरीके से की और शिवम की मल्टी पॉइंट रेड की बदौलत जल्द ही बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट करते हुए मैच को रोमांचक बनाने का प्रयास किया। हालांकि, वॉरियर्स ने जल्द ही कंट्रोल हासिल किया और मैच में अपनी पकड़ को मजबूत किया। मनिंदर सिंह ने यहां खुद जिम्मा उठाया और यू मुंबा को दबाव में डाला। इसी वजह से बंगाल वॉरियर्स ने दूसरी बार मुंबई को लोना दिया और मैच में अपनी लीड में इजाफा किया। इसके बाद बंगाल ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा और मुंबई को मैच में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया।अंत में वॉरियर्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और यू मुंबा को Pro Kabaddi 2023 के इस मैच से एक अंक भी नहीं मिला। इस जीत के साथ बंगाल ने खुद को प्ले-ऑफ की रेस में बनाए रखा है और अब तीन स्पॉट्स के लिए तीन टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।