Pro Kabaddi 2023: HAR vs PUN Dream11 Prediction, संभावित प्लेइंग 7 अपडेट आज के PKL 10 मैच के लिए - 19 फरवरी, 2024

PKL 10 Dream 11 Predictions
PKL 10 Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: PKL)

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी के दसवें सीजन (Pro Kabaddi 2023) का 129वां मैच 19 फरवरी को हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन (HAR vs PUN) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मैच पंचकुला में होने वाला है।

Ad

PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक खेले 20 में से 13 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 70 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। हरियाणा लगातार पांच मैच जीत चुकी है और इस शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी ओर पुनेरी पलटन के 20 मैचों में 15 जीत के बाद 86 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है। पुणे अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त करना चाहेगी।

HAR vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2023 के 129वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7

हरियाणा स्टीलर्स

जयदीप दहिया (कप्तान), मोहित नांदल, विनय, सिद्धार्थ देसाई, शिवम पटारे, राहुल सेतपाल और मोहित।

पुनेरी पलटन

असलम इनामदार (कप्तान), मोहित गोयत, मोहम्मदरेज़ा शादलू, आकाश शिंदे, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत और गौरव खत्री।

मैच डिटेल

मैच - हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन, 129वां मुकाबला

तारीख - 19 फरवरी, 2024, 9 PM IST

स्थान - पंचकुला

HAR vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2023 के 129वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestions #1: जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल, अबिनेश नादराजन, मोहम्मदरेज़ा शादलू, असलम इनामदार, मोहित गोयत, विनय।

कप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलू, उपकप्तान: जयदीप दहिया

Fantasy Suggestions #2: जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल, गौरव खत्री, मोहित नांदल, असलम इनामदार, मोहित गोयत, सिद्धार्थ देसाई।

कप्तान: असलम इनामदार, उपकप्तान: सिद्धार्थ देसाई

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications