Pro Kabaddi 2023: PKL के 10वें सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर को होने वाली है और इससे पहले 8 और 9 सितंबर को आगामी सीजन के लिए ऑक्शन भी होने वाले हैं। सभी 12 टीमों ने ट्रॉफी जीतने के लिए बड़े कदम उठाए हैं और इसी वजह से अपनी टीम में चौंकाने वाले बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। View this post on Instagram Instagram Postकुछ टीमों ने ऐतिहासिक सीजन के लिए ना सिर्फ अपने खिलाड़ियों को रिलीज किया बल्कि कोचिंग स्टाफ को भी बदल दिया है। पटना पाइरेट्स, यू मुंबा, तेलुगु टाइटंस, दबंग दिल्ली केसी ने अपने हेड कोच को बदल दिया है। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स, दबंग दिल्ली केसी, यूपी योद्धाज, यू मुंबा, पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस ने सहायक कोच में बदलाव किया है।PKL के पहले 8 सीजन बतौर खिलाड़ी खेलने वाले अजय ठाकुर को भी 10वें सीजन के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वो इस साल दबंग दिल्ली केसी के सहायक कोच की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। Pro Kabaddi 2023 से पहले इन टीमों को उम्मीद करेंगी कि नए कोच से उनकी किस्मत बदले। साथ ही वो अपने हिसाब से टीम बनाए और खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब हो। View this post on Instagram Instagram Postखैर, कोच बदलने की रणनीति कितनी सफल होती इसका अंदाजा तो ऑक्शन में पता जाएगा कि वो किस तरह अपनी टीम में संतुलन बनाते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Pro Kabaddi 2023 के लिए सभी टीमों के हेड कोच और सहायक कोच के बारे में बताने वाले हैं।Pro Kabaddi 2023 में सभी 12 टीमों के हेड कोच और सहायक कोच कौन हैं?#) पटना पाइरेट्सहेड कोच - नरेंदर रेधूसहायक कोच - अनिल चपराना#) जयपुर पिंक पैंथर्सहेड कोच - संजीव बालियानसहायक कोच - अरुण कुमार#) यू मुंबाहेड कोच - गुलामरज़ा मज़नदरानीडिफेंस कोच - जीवा कुमारसहायक कोच - केसी सुथर#) बंगाल वॉरियर्सहेड कोच - के भास्करणसहायक कोच - प्रशांत सुर्वे#) बेंगलुरु बुल्सहेड कोच - रणधीर सहरावत#) दबंग दिल्ली केसीहेड कोच - रामभीर सिंह खोखरसहायक कोच - अजय ठाकुर#) यूपी योद्धाजहेड कोच - जसवीर सिंहसहायक कोच - उपेंद्र मलिक#) तमिल थलाइवाजहेड कोच - अशन कुमारसहायक कोच - अनूप सिंह#) हरियाणा स्टीलर्सहेड कोच - मनप्रीत सिंहसहायक कोच - नीर गुलिया#) गुजरात जायंट्सहेड कोच - राम मेहर सिंहसहायक कोच - कोटी सुंद्रम#) पुनेरी पलटनहेड कोच - बीसी रमेशसहायक कोच - सुरेश कुमार#) तेलुगु टाइटंसहेड कोच - श्रीनिवास रेड्डीसहायक कोच - एलेक्स पांडियन