Pro Kabaddi 2023: PKL 10 के लिए सभी टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 के लिए कौन-कौन से प्लेयर्स को रिलीज किया गया है?

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (PKL 10) के ऑक्शन के लिए अब कुछ ही हफ्तों का समय रह गया है और इससे पहले टीमों द्वारा रिटेंशन ने काफी ज्यादा हैरान किया। जहां एक तरफ टीमों ने परदीप नरवाल (Pardeep Narwal), नवीन कुमार (Naveen Kumar), सुरिंदर सिंह (Surinder Singh) समेत 84 खिलाड़ियों को रिटेन किया।

Ad

इस बीच पवन कुमार सेहरावत, फज़ल अत्राचली, मनिंदर सिंह के रूप में कई दिग्गज प्लेयर्स को Pro Kabaddi 2023 के लिए उनकी टीमों द्वारा रिलीज किया गया है। फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर सभी टीमों द्वारा कौन-कौन से प्लेयर्स को रिलीज किया गया है और इस आर्टिकल में हम उन्हीं प्लेयर्स के बारे में बात करेंगे।

Pro Kabaddi 2023 के लिए सभी टीमों ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिलीज किया?

बंगाल वॉरियर्स

मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, दीपक निवास हूडा, आकाश पिकलमुंडे, सुरेंदर नाडा, गिरीश मारुती एर्नाक, असलम थंबी, अमित शेरॉन, परवीन सतपाल, शुभम शिंदे, आर सक्तीवेल, सोलेमन पहलवानी, विनोद कुमार, आशीष सांगवान, रोहित, अजिंक्य कापरे, मनोज गौड़ा और डी बालाजी।

बेंगलुरु बुल्स

विकास कंडोला, महेंदर सिंह, जीबी मोरे, लाल मोहर यादव, हरमनजीत सिंह, मयूर कदम, नागेशोर थारू, सुधाकर कृशांत, नरेंदर हूडा, रण सिंह, रजनीश, सचिन नरवाल और राहुल खटीक।

दबंग दिल्ली केसी

आशु मलिक, रवि कुमार, संदीप ढुल, अमित हूडा, कृष्णा ढुल, अनिल कुमार, विशाल लाथेर, मोनू, दीपक, विनय कुमार, मोहम्मद लिटन अली, आकाश, विजय मलिक, तेजस पाटिल और रेज़ा।

हरियाणा स्टीलर्स

मीतू शर्मा, मंजीत दहिया, राकेश नरवाल, नितिन रावल, जोगिंदर नरवाल, मोहम्मद महाली, मनिंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, सुशील, अंकित, नवनीत, मनीष गुलिया और आमिरहोसैन बस्तामी।

Pro Kabaddi 2023 के लिए यूपी योद्धाज ने कौन से खिलाड़ियों को रिलीज किया?

संदीप नरवाल, के रतन, जेम्स कमवेती, नितिन तोमर, दुर्गेश कुमार, रोहित तोमर, अमन, बाबू, शुभम कुमार, गुरदीप, जयदीप, अबोज़ार मिघानी, नेहल देसाई, गुलवीर सिंह और नितिन पनवार।

यू मुंबा

गुमान सिंह, आशीष नरवाल, अंकुश नरवाल, कमलेश, राहुल, हरेंदर कुमार, सत्यवान, प्रिंस, मोहित, किरन मगर, विशाल माणे, विराज लांगड़े, गुलामब्बास।

तमिल थलाइवाज

पवन कुमार सेहरावत, हिमांशु सिंह, सचिन, अर्पित सरोहा, मोहम्मद आरिफ रब्बानी, अंकित मलिक, साहिल, विश्वनाथ, के अभिमन्यू और थानुशन।

गुजरात जायंट्स

चंद्रन रंजीत, महेंद्र गणेश राजपूत, डॉन्ग जियोन ली, पूर्ण सिंह, परदीप कुमार, सविन, सोहित, सोनू सिंह, मोहम्मद घोरबानी, रोहित कुमार, गौरव, प्रशांत कुमार राय, कपिल, बलदेव सिंह, उज्जवल सिंह, सौरव गुलिया, रिंकू नरवाल, संदीप कंडोला, संदीप, विजिन, प्रियांक, अर्कम शेख और शंकर।

तेलुगु टाइटंस

मोनू गोयत, अंकित बेनिवाल, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विशाल भारद्वाज, सुरजीत सिंह, प्रिंस, विजय कुमार, अंकित, रविंदर पहल, पल्ला रामकृष्णा, टी आदर्श, मोहित पहल, मुहम्मद शिहास, मोहसेन मघसौदलू, के हनुमंथू, हामिद नादेर और रविंदर।

पटना पाइरेट्स

Ad

मोनू, रोहित गुलिया, आनंद तोमर, विश्वास, सुनील नरवाल, अक्षय, शिवम चौधरी, रोहित, सी सजिन, सागर कुमार, अब्दुल इंसामाम, मोहम्मद रेज़ा शादलू, डेनियल ओधिएम्बो।

जयपुर पिंक पैंथर्स

Ad

राहुल चौधरी, नवीन, नितिन पनवार, नितिन चंडेल, लकी शर्मा, दीपक सिंह, वूसन को, एम कमराज, राहुल धनावड़े।

पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi 2023 के लिए किन प्लेयर्स को रिलीज किया?

मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, फज़ल अत्राचली, शुभम शेलके, सौरभ मान, सोमबीर, राकेश, बालासाहेब जाधव, हर्ष लाड, अलंकार पाटिल, महिंद्र प्रसाद, आकाश चौधरी और गोविंद गुर्जर।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications