Pro Kabaddi 2023: बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) उन टीमों में से एक है, जिन्होंने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के लिए बहुत कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम ने केवल एक एलीट प्लेयर, 2 युवा खिलाड़ी और 2 Existing प्लेयर्स को रिटेन किया है। वहीं उन्होंने 13 खिलाड़ियों को रिलीज करने का चौंकाने वाला फैसला भी लिया है।आपको बता दें कि बेंगलुरु बुल्स ने PKL 9 में विकास कंडोला को एक करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन एक सीजन के बाद ही उन्होंने प्रमुख रेडर को रिलीज करने का फैसला लिया। वो PKL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। दुर्भाग्यवश वो उम्मीद के अनुसार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 24 मैचों में कुल 135 रेड पॉइंट्स हासिल कर पाए थे। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा टीम ने अपने कप्तान महेंदर सिंह, सचिन नरवाल, रण सिंह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी रिलीज करने का फैसला लिया। सीजन 9 में खेले 23 मैचों में कुल 279 रेड पॉइंट्स हासिल कर शानदार प्रदर्शन करने वाले भरत हूडा को टीम ने रिटेन करने का निर्णय लिया है। वो टीम के सबसे सफल रेडर भी साबित हुए थे।सौरभ नंदल ने डिफेंस की कमान संभालते हुए पिछले सीजन में 24 मैचों में 72 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे और पिछले सीजन सबसे सफल डिफेंडर्स की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। नीरज नरवाल के लिए भी नौवां सीजन अच्छा रहा, जहां उन्होंने 24 मैच खेलते हुए कुल 115 पॉइंट्स हासिल किए थे। View this post on Instagram Instagram Postवो Pro Kabaddi 2023 के लिए बेंगलुरु बुल्स द्वारा रिटेन गए एकमात्र एलीट प्लेयर हैं। टीम को जहां रेडिंग में भरत और नीरज नरवाल और डिफेंस में अमन-सौरभ नंदल की जोड़ी पर काफी ज्यादा भरोसा होगा।Pro Kabaddi 2023 से पहले Bengaluru Bulls द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट:Elite Players: नीरज नरवालRetained Young Players: भरत, सौरभ नंदलExisting Young Players: यश हूडा, अमनरिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट: विनोद नायक, विकास कंडोला, राहुल, महेंदर सिंह, नरेंद्र, सचिन नरवाल, हरमनजीत सिंह, लाल मोहर, नागेशर थारू, जीबी मोरे, मयूर कदम, रजनीश, सुधाकर कदम।अब देखना दिलचस्प होगा कि Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स की रणनीति क्या होती है। उन्हें अभी भी तीसरे रेडर और कवर डिफेंडर्स की सख्त जरूरत है। साथ ही Bengaluru Bulls अपने पूर्व कप्तान पवन सेहरावत के ऊपर बोली लगाती है या नहीं इसके ऊपर भी सभी की नज़र रहने वाली है। उन्हें ऑक्शन में कप्तान की भी सख्त जरूरत होगी।