Pro Kabaddi 2023: 10वें सीजन के लिए Telugu Titans के स्क्वाड और शेड्यूल पर नज़र, Pawan Sehrawat से होगी सबसे ज्यादा उम्मीद

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 में Telugu Titans ने पवन कुमार सेहरावत पर जताया भरोसा

Pro Kabaddi 2023: तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) उन चुनिंदा टीमों में से हैं जिन्होंने अभी तक ना सिर्फ खिताब जीता और ना ही वो एक बार भी फाइनल में पहुंचे हैं। इसी वजह से सीजन दर सीजन वो लगातार अपनी टीम में बदलाव करते हैं। प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया।

Ad

ऑक्शन से पहले तेलुगु टाइटंस ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और अपने बजट का इस्तेमाल पवन कुमार सेहरावत को खरीदने पर लगाया। टाइटंस ने Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में पवन को 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा और निश्चित तौर पर आगामी सीजन में उन्हें भारतीय कप्तान से काफी उम्मीद होगी।

पवन के साथ-साथ टीम में अनुभवी डिफेंडर परवेश भैंसवाल भी हैं। इन दोनों प्लेयर्स के अलावा टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। तेलुगु टाइटंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ करने वाले हैं। टाइटंस के होम लेग की शुरुआत 19 जनवरी को होने वाली है और यह 24 जनवरी तक चलने वाला है। इस आर्टिकल में हम टाइटंस के स्क्वाड और शेड्यूल पर नज़र डालने वाले हैं।

Pro Kabaddi 2023 के लिए Telugu Titans के स्क्वाड पर नज़र:

रेडर्स

पवन कुमार सेहरावत, रजनीश, विनय, ओमकार पाटिल, प्रफुल ज़वारे और रॉबिन चौधरी।

डिफेंडर्स

मिलाद जब्बारी, मोहित, परवेश भैंसवाल, अजीत पवार, गौरव दहिया, अंकित, नितिन और मोहित।

ऑल-राउंडर्स

शंकर गडई, हामिद मीरज़ई नादेर, संजीवनी और ओमकार मोरे।

Ad

Pro Kabaddi 2023 के लिए Telugu Titans का शेड्यूल:

#) गुजरात जायंट्स vs तेलुगु टाइटंस, अहमदाबाद (2 दिसंबर 2023)

#) तेलुगु टाइटंस vs पटना पाइरेट्स, अहमदाबाद (6 दिसंबर 2023)

#) यूपी योद्धाज vs तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरु (9 दिसंबर 2023)

#) तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरु (13 दिसंबर 2023)

#) तेलुगु टाइटंस vs दबंग दिल्ली केसी, पुणे (16 दिसंबर 2023)

#) हरियाणा स्टीलर्स vs तेलुगु टाइटंस, चेन्नई (22 दिसंबर 2023)

#) बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगु टाइटंस, चेन्नई (24 दिसंबर 2023)

#) तेलुगु टाइटंस vs यू मुंबा, नोएडा (30 दिसंबर 2023)

#) तेलुगु टाइटंस vs पुनेरी पलटन, नोएडा (1 जनवरी 2024)

#) तेलुगु टाइटंस vs गुजरात जायंट्स, मुंबई (6 जनवरी 2024)

#) तेलुगु टाइटंस vs बंगाल वॉरियर्स, मुंबई (9 जनवरी 2024)

#) जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस, जयपुर (12 जनवरी 2024)

#) तेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरु बुल्स, हैदराबाद (19 जनवरी 2024)

#) तेलुगु टाइटंस vs यूपी योद्धाज, हैदराबाद (20 जनवरी 2024)

#) तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स, हैदराबाद (22 जनवरी 2024)

#) तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज, हैदराबाद (24 जनवरी 2024)

#) पुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस, पटना (30 जनवरी 2024)

#) दबंग दिल्ली केसी vs तेलुगु टाइटंस, दिल्ली (3 फरवरी 2024)

#) बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस, कोलकाता (10 फरवरी 2024)

#) पटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटंस, कोलकाता (13 फरवरी 2024)

#) तेलुगु टाइटंस vs जयपुर पिंक पैंथर्स, पंचकुला (16 फरवरी 2024)

#) यू मुंबा vs तेलुगु टाइटंस, पंचकुला (20 फरवरी 2024)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications