Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) में 6 दिसंबर को दो मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 50-28 से हराया और यूपी योद्धाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 57-27 से हराया। पटना और यूपी ने PKL 10 में अपना पहला-पहला मैच जीता। इन दोनों मैचों के बाद अंक तालिका में भी फेरबदल देखने को मिला है। यूपी योद्धाज की टीम Pro Kabaddi 2023 पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है, पटना पाइरेट्स चौथे, तेलुगु टाइटंस 10वें और हरियाणा स्टीलर्स 12वें स्थान पर हैं। इसके अलावा इन दोनों मैचों में कुल मिलाकर 4 खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाया और तीन डिफेंडर्स ने हाई 5 लगाया। पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन तंवर, तेलुगु टाइटंस की तरफ से पवन सेहरावत और यूपी योद्धाज की तरफ से परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने सुपर 10 लगाया। पटना पाइरेट्स की तरफ से अंकित और यूपी योद्धाज की तरफ से सुमित सांगवान और गुरदीप ने हाई 5 लगाया। PKL 10 के 9 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स गुजरात जायंट्स के सोनू जागलान और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स यूपी योद्धाज के सुमित सांगवान के हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 9वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं। Pro Kabaddi 2023 पॉइंट्स टेबल 1- गुजरात जायंट्स: 3 मैचों के बाद 15 पॉइंट्स 2- यूपी योद्धाज: दो मैचों के बाद 6 पॉइंट3- यू मुंबा: दो मैचों के बाद 6 पॉइंट4- पटना पाइरेट्स: एक मैच के बाद 5 पॉइंट5- तमिल थलाइवाज: एक मैच के बाद 5 पॉइंट6- पुनेरी पलटन: एक मैच के बाद 5 पॉइंट7- बंगाल वॉरियर्स: एक मैच के बाद एक पॉइंट8- बेंगलुरु बुल्स: दो मैच के बाद दो पॉइंट9- जयपुर पिंक पैंथर्स: एक मैच के बाद एक पॉइंट10- तेलुगु टाइटंस: दो मैचों के बाद एक पॉइंट11- दबंग दिल्ली केसी: एक मैच के बाद 0 पॉइंट12- हरियाणा स्टीलर्स: एक मैच के बाद 0 पॉइंट Pro Kabaddi 2023 के 9 मैचों के बाद टॉप 5 रेडर्स?1- सोनू जागलान (गुजरात जायंट्स): 32 रेड पॉइंट्स2- पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस): 21 रेड पॉइंट्स3- सुरेंदर गिल (यूपी योद्धाज): 20 रेड पॉइंट्स4- आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (यू मुंबा): 20 रेड पॉइंट्स5- अजिंक्य पवार (तमिल थलाइवाज): 18 रेड पॉइंट्सPro Kabaddi 2023 के 9वें मैच के बाद टॉप 5 डिफेंडर्स?1- सुमित सांगवान (यूपी योद्धाज): 10 टैकल पॉइंट्स2- फज़ल अत्राचली (गुजरात जायंट्स): 8 टैकल पॉइंट्स3- सोमबीर (गुजरात जायंट्स): 8 टैकल पॉइंट्स4- महेंदर सिंह (यू मुंबा): 7 टैकल पॉइंट्स5- गुरदीप (यूपी योद्धाज): 7 टैकल पॉइंट्स