Pro Kabaddi 2024: 3 खिलाड़ी जिन्हें पटना पाइरेट्स PKL 12 से पहले कर सकती है रिटेन

Neeraj
पटना पाइरेट्स किन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन? (photo credit- X/@PatnaPirate)
पटना पाइरेट्स किन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन? (photo credit- X/@PatnaPirate)

3 players Patna Pirates might retain before PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2024 में पटना पाइरेट्स उपविजेता रही। फाइनल में उन्हें हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। आठवें सीजन के बाद पटना की टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने में असफल रही। पटना के पास इस सीजन बहुत बड़े सितारे नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने प्रदर्शन से आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। अधिकतर लोगों ने पटना के प्लेऑफ में भी नहीं जाने की उम्मीद जताई थी, लेकिन उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें पटना अगले सीजन से पहले रिटेन कर सकती है।

Ad

#3 दीपक सिंह

राइट कवर डिफेंडर दीपक सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। दीपक ने चुपचाप अपना काम किया और सीजन के 25 मैचों में 64 टैकल पॉइंट्स हासिल किया। दीपक ने सीजन के 4 मैचों में हाई-फाइव भी पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने 12 रेड पॉइंट्स भी अपने नाम किए। दीपक का यह प्रदर्शन टीम के लिए काफी शानदार रहा और उन पर मैनेजमेंट का भरोसा अगले सीजन भी बना रह सकता है।

#2 अंकित जगलान

लेफ्ट कॉर्नर पर खेलने वाले अंकित जगलान ने इस सीजन पटना के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया और उनके प्रदर्शन के दम पर ही पटना फाइनल तक पहुंची। अंकित इस सीजन के दूसरे बेस्ट डिफेंडर रहे जिन्होंने 25 मैचों पर 79 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए। अंकित ने पूरे सीजन में आठ सुपर टैकल किया। उन्होंने हर मैच में औसतन तीन से अधिक टैकल पॉइंट्स अपने नाम किया।

Ad

अंकित 10वें सीजन से पहले ही पटना की टीम में आए थे और तब से ही उन्होंने लेफ्ट कॉर्नर की पोजीशन पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है। अगले सीजन के लिए भी पटना उन्हें अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी।

#1 देवांक

देवांक दलाल ने इस सीजन अपनी रेडिंग से तमाम दिग्गजों को प्रभावित किया। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इतने सारे स्टार रेडर्स के बीच देवांक 11वें सीजन के बेस्ट रेडर साबित होंगे। देवांक ने पूरे सीजन में 301 रेड पॉइंट हासिल किया। देवांक इस सीजन 300 या उससे अधिक रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले इकलौते रेडर रहे। उन्होंने पूरे सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 18 सुपर 10 भी लगाए। अगर पटना उन्हें रिलीज करती है तो यह बहुत बड़ा ब्लंडर होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications