PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग में सोमवार 18 नवंबर को दो जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच बेंगलुरू बुल्स और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा।तेलुगु टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स दोनों ही टीमें इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हरियाणा स्टीलर्स की टीम 10 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद है। जबकि दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस ने भी 9 में से 5 मैच जीते हैं। इस मुकाबले में पवन सेहरावत बनाम मोहम्मदरेजा शादलू हो सकता है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवनपवन सहरावत (रेडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनविशाल टाटे (रेडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), संजय (राइट कवर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरू बुल्स और यू मुम्बा के मैच की बात करें तो दोनों टीमों की कहानी एकदम अलग रही है। बेंगलुरु बुल्स को अभी तक मात्र दो ही मैच में जीत मिली है और आठ मैच वो हार चुके हैं। जबकि यू मुम्बा ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बुल्स ने कई तरह की चीजें ट्राई कर ली हैं लेकिन फिर भी उन्हें जीत नहीं मिल रही है। देखने वाली बात होगी कि इस मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:परदीप नरवाल (रेडर), जय भगवान (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), सनी (राइट कवर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), अरुलनांथाबाबू (लेफ्ट कवर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवनआमिरमोहम्मद जफरदानेश (रेडर), रोहित राघव (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi 2024 में 18 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?Pro Kabaddi 2024 में सोमवार 18 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। तेलुगु टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि यू मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।