All 12 Teams' Captain PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान सभी खिलाड़ी अपने कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं। मुकाबले की शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन शेष हैं और ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी टीमों ने PKL 11 के लिए अपने-अपने कप्तान का ऐलान भी कर दिया है। लीग के 11वें सीजन में अधिकतर अनुभवी खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही कुछ टीमों ने बीते PKL 10 से बड़ा बदलाव करते हुए नए कप्तानों का ऐलान किया है। ऐसे में Pro Kabaddi League सीजन-11 का रोमांच कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है।Pro Kabaddi League सीजन-11 के मद्देनजर दबंग दिल्ली केसी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिसे सुनकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें कि, दबंग दिल्ली केसी PKL 11 के लिए दो कप्तानों का ऐलान किया है। लीग इतिहास में यह कारनामा अबतक महज दो ही बार हुआ है। इससे पहले Pro Kabaddi League के बीते 10वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने दो कप्तान नियुक्त किए थे। हालांकि, विपरीत इसके PKL 11 के दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों को भी कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो बीते सीजन-10 में टीम का हिस्सा नहीं थे। फ्रैंचाइजी ने उनके अनुभव के आधार पर यह बड़ा फैसला लिया है। जाहिर तौर पर PKL 11 ऑक्शन के दौरान भी कई अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी मालिकों को बड़ी कीमत लगाते देखा गया था। ऐसे में आइए जानते हैं Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सभी 12 टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं।Pro Kabaddi League 11 के लिए सभी टीमों के कप्तान की लिस्टबंगाल वॉरियर्स - फज़ल अत्राचली (डिफेंडर) View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स - परदीप नरवाल (रेडर) View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली केसी - नवीन कुमार और आशु मलिक (रेडर) View this post on Instagram Instagram Postपुनेरी पलटन - असलम इनामदार (ऑलराउंडर) View this post on Instagram Instagram Postपटना पाइरेट्स - शुभम शिंदे (डिफेंडर)यूपी योद्धाज - सुरेंदर गिल (रेडर)गुजरात जायंट्स - नीरज कुमार (डिफेंडर)तेलुगु टाइटंस - पवन सेहरावत (ऑलराउंडर) View this post on Instagram Instagram Postतमिल थलाइवाज - सागर राठी (डिफेंडर)हरियाणा स्टीलर्स - जयदीप दहिया (डिफेंडर)जयपुर पिंक पैंथर्स - अर्जुन देशवाल (रेडर)यू मुम्बा - सुनील कुमार (डिफेंडर) View this post on Instagram Instagram Post