Pro Kabaddi League 11th Season All Team Squads: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन समाप्त हो चुके हैं और सभी 12 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। 15 और 16 अगस्त को मुंबई में दो दिनों तक ऑक्शन का आयोजन देखने को मिला, जहां टीमों ने अपने स्क्वाड को मजबूत बनाने का प्रयास किया। तमिल थलाइवाज ने सचिन तंंवर को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया, तो पवन कुमार सेहरावत की एक बार फिर तेलुगु टाइटंस में वापसी हुई। परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा और मोहम्मदरेज़ा शादलू को एक नई टीम मिली है। फज़ल अत्राचली और मनिंदर सिंह Pro Kabaddi League के इस सीजन में एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। PKL 11 ऑक्शन में 8 खिलाड़ियों को एक करोड़ से ऊपर की कीमत में खरीदा गया और सुनील कुमार सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर भी बने हैं। कुछ खिलाड़ियों के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई, खैर वो अब पुरानी बात है। इस आर्टिकल में हम आपको Pro Kabaddi League की सभी टीमों के स्क्वाड की जानकारी देने वाले हैं। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सभी टीमें इस प्रकार हैं:#) पुनेरी पलटन असलम इनामदार, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, आकाश शिंदे, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, आदित्य शिंदे, वैभव कांबले, नितिन, दादासो पुजारी, तुषार, आमिर हसन नोरूज़ी, अली हादी, मोहित, अमन, वी अजीत कुमार, विशाल, मोहम्मद आमान, आर्यवर्धन नवाले और सौरव।#) हरियाणा स्टीलर्सराहुल सेतपाल, घनश्याम मगर, जयदीप दहिया, विनय, मोहित नांदल, शिवम पटारे, हरदीप, जयसूर्य, विशाल टाटे, मोहम्मदरेज़ा शादलू, संजय, मनीकंदन, आशीष गिल, नवीन, संस्कार मिश्रा, साहिल, अभिषेक, विकास जाधव और मनीकंदन। जयपुर पिंक पैंथर्सअर्जुन देशवाल, रेज़ा मीरबघेरी, अंकुश, अभिषेक केएस, अभिजीत मलिक, विकास कंडोला, नीरज नरवाल, श्रीकांत जाधव, आमिरहोसेन मोहम्मदमलेकी, रवि कुमार, लकी शर्मा, नवनीत, अर्पित सरोहा, आमिर वानी, मयंक मलिक, के धर्नीधरन, सोमबीर, ऋतिक शर्मा, नितिन कुमार और रोनक सिंह। पटना पाइरेट्सअंकित, संदीप कुमार, मनीष, कुनाल मेहता, एम सुधाकर, अबिनंद, हामिर नादेर, जैंग कुन ली, शुभम शिंदे, गुरदीप, टी युवराज, दीपक सिंह, प्रशांत कुमार राठी, मीतू शर्मा, देवांक, परविंदर, अमन, सागर, बाबू मुरुगसन, अयान, दीपक, साहिल पाटिल और नवदीप। गुजरात जायंट्सप्रतीक दहिया, राकेश संगरोया, डी बालाजी, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, सोमबीर, गुमान सिंह, नीरज कुमार, जितेंदर यादव, नितिन, वाहिद रज़ाआईमर, मोनू, हिमांशु सिंह, हर्ष लाड, रोहन सिंह, मोहित, मनुज, नितेश, राज सालुंखे, आदेश सिवच। दबंग दिल्ली केसीनवीन कुमार, आशु मलिक, मनू, योगेश, आशीष, विक्रांत, हिम्मत, मोहम्मद बाबा अली, मोहम्मद मिजानुर रहमान, आशीष, सिद्धार्थ देसाई, नितिन पनवार, बृजेंद्र चौधरी, गौरव छिल्लर, हिमांशु, रिंकू नरवाल, विनय, राहुल, परवीन, संदीप और मोहित। बेंगलुरु बुल्सपरदीप नरवाल, अजिंक्य पवार, सुशील, अक्षित, सौरभ नांदल, प्रतीक, रोहित कुमार, जय भगवान, नितिन रावल, पोनपर्थीबन सुब्रामणियन, आदित्य पवार, अरुलनाथबाबू, जतिन, लकी कुमार, चंद्रनायक, पंकज, हसुन थोंगक्रूई, प्रमोत साईसिंग और मंजीत। बंगाल वॉरियर्समनिंदर सिंह, नितेश कुमार, फज़ल अत्राचली, नितिन कुमार, एस विश्वास, दीपक शिंदे, श्रेयस, आदित्य शिंदे, चाई-मिंग चैंग, महारुद्र गर्जे, वैभव गर्जे, मयूर कदम, प्रवीण ठाकुर, सागर कुमार, पी राणे, सांभाजी, हेमराज, आकाश चवान, अर्जुन राठी, मंजीत, यश मलिक, दीप कुमार और सुशील। यू मुंबाआमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, रिंकू, शिवम, गोकुलकनन, बिट्टू, सोमबीर, मुकिलन, आमिर घोरबनी, सुनील कुमार, मंजीत, परवेश भैंसवाल, सतीश कनन, शुभम कुमार, एम धनासेकर, स्टुअर्ट सिंह, विशाल चौधरी, आशीष कुमार, अजीत चोहान, लोकेश, दीपक कुंदु और सनी। View this post on Instagram Instagram Postतमिल थलाइवाजसागर राठी, साहिल गुलिया, हिमांशु, नरेंदर कंडोला, एम अभिषेक, मोहित, आमिरहोसेन बस्तामी, आशीष, नितेश कुमार, नितिन सिंह, रोनक, विशाल चहल, मोईन सफागी, सचिन तंवर, सौरभ, नितेश कुमार, अनुज, रामकुमार, धीरज बेलमारे। View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धाजसुमित सांगवान, सुरेंदर गिल, आशु सिंह, भरत हूडा, भवानी राजपूत, महेंदर सिंह, साहुल कुमार, हितेश, शिवम चौधरी, गगन गौड़ा, हैदरअली एकरामी, मोहम्मदरज़ा काबूद्रांहंगी, विकास, अक्षय सूर्यवंशी, सचिन, केशव कुमार, गंगाराम और विकास। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन में तेलुगु टाइटंस में कौन-कौन से खिलाड़ी मौजूद हैं?पवन कुमार सेहरावत, विजय मलिक, कृष्णा ढुल, मिल्लाद जब्बारी, शंकर, अजीत पवार, अंकित, ओमकार पाटिल, प्रफुल, संजीवी, मोहम्मद मलक, सुंदर, आशीष नरवाल, मंजीत, अमित कुमार, रोहित, सागर, नितिन और चेतन। View this post on Instagram Instagram Post