PKL 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी ने क्रिकेट में दिखाया अपना जलवा, पूरी टीम ने की मशहूर एक्टर के साथ मस्ती

tamil thalaivas players played cricket with actor harish kalyan ahead of pro kabaddi league 11th season
अभिनेता हरीश कल्याण के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी (Photo Credit: X/@tamilthalaivas)

PKL 11 Most Expensive Player Played Cricket: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमें माहौल को हल्का रखने और खिलाड़ियों को तनाव से राहत देने को लेकर कुछ न कुछ नया करती नजर आ रही हैं। ऐसे में तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी भी क्रिकेट में अपना हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तमिल थलाइवाज द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी और अन्य मैनेजमेंट के सदस्य एक मीडिया कार्यक्रम के बाद तमिल अभिनेता हरीश कल्याण के साथ हॉल में "वन टिप-वन हैंड" (गली क्रिकेट का एक प्रकार) क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। PKL 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर ने बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया।

Ad

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले अभिनेता हरीश सभी खिलाड़ियों को इस खेल के नियम समझाते और फिर उनके साथ मिलकर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तमिल थलाइवाज द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है। Pro Kabaddi League सीजन-11 के आयोजन से पहले खिलाड़ियों को तनाव मुक्त देखते हुए यकीनन तौर पर उनके प्रशंसकों को काफी खुशी होगी।

Ad

इससे पहले भी तमिल फ्रैंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों और कोच की फोटो शेयर की थी, जिसमें वह जिम में मेहनत करते हुए पसीना बहाते नजर आए थे। इस दौरान तमिल थलाइवाज की PKL 11 को लेकर जबदस्त तैयारी जारी है। संभवत: अपनी पुरानी गलतियों को भुलाते हुए टीम से फैंस को बेहद शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।

PKL 11 के लिए तमिल थलाइवाज ने अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है

तमिल थलाइवाज ने हाल ही में PKL 11 के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया। एक तरफ सागर राठी फिर से टीम की कप्तानी करने वाले हैं, तो साहिल गुलिया और सचिन तंवर टीम में उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं। ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने रेडर सचिन तंवर पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा और अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट द्वारा दी गई है। देखना होगा कि वो जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम के फैसले को सही साबित करने में कामयाब होते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications