Haryana Steelers Possible Playing 7 PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उनकी कोशिश उसी सफलता को दोहराने की होगी। इस कड़ी में उन्होंने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया और ऑक्शन में मोहम्मदरेज़ा शादलू को खरीदते हुए अपने स्क्वाड को मजबूत किया। PKL 11 के लिए हरियाणा की प्लेइंग 7 काफी ज्यादा संतुलित और मजबूत दिखाई दे रही है और हम आपको बताने वाले हैं कि ऑक्शन के बाद पिछले सीजन की बेस्ट 7 क्या हो सकती है।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स की संभावित प्लेइंग 7:मोहम्मदरेज़ा शादलू और राहुल सेतपाल (कॉर्नर)हरियाणा स्टीलर्स ने एक तरफ पिछले सीजन के अपने बेस्ट डिफेंडर राहुल सेतपाल को रिटेन किया, तो ऑक्शन में PKL 10 के बेस्ट डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू को खरीदा। यह दोनों खिलाड़ी स्टीलर्स के लिए कॉर्नर की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देने वाले हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले सीजन काफी प्रभावित किया था और देखना दिलचस्प होगा कि जब यह दोनों साथ आएंगे तो कैसा परफॉर्म करते हैं। राहुल-शादलू की जोड़ी से हरियाणा को काफी ज्यादा उम्मीद होगी। View this post on Instagram Instagram Postजयदीप दहिया और संजय (कवर)Pro Kabaddi League के 11वें सीजन से पहले हरियाणा स्टीलर्स ने मोहित नांदल और जयदीप को रिटेन किया था। हर किसी को उम्मीद थी कि इस सीजन कवर पर मोहित-जयदीप और कॉर्नर पर शादलू-राहुल की जोड़ी देखने को मिलेगी। हालांकि, स्टीलर्स ने हाल ही में मोहित को रिलीज करते हुए चौंका दिया था। अब कवर पर जयदीप का साथ देने के लिए उन्हें नए खिलाड़ी को मौका देना होगा। ऐसा लग रहा है कि संजय को यह मौका दिया जा सकता है और वो इसे भुनाना चाहेंगे।विनय, शिवम और विशाल (रेडर्स)हरियाणा स्टीलर्स के रेडिंंग विभाग में अनुभव की कमी है और वो विनय पर काफी ज्यादा निर्भर करने वाले है। विनय ने पिछले सीजन काफी प्रभावित किया था और हाल ही में हुए UPKL में भी अच्छा किया था। विनय को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की रेडिंग का जिम्मा उठाना होगा। इसके अलावा उन्हें शिवम और विशाल के रूप में युवा रेडर्स से भी अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। View this post on Instagram Instagram Post