Jaipur Pink Panthers Possible Playing 7 PKL 11: दो बार प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का खिताब जीत चुकी जयपुर पिंक पैंथर्स ने 11वें सीजन के लिए अपने मुख्य रेडर अर्जुन देशवाल समेत कुछ अहम डिफेंडर्स को रिेटेन किया था। ऑक्शन में जयपुर ने अच्छे डिफेंडर्स और रेडर्स को खरीदते हुए अहम बदलाव किया है। पिछले दो सीजन की तुलना में इस सीजन में जयपुर की प्लेइंग 7 कुछ अलग दिखाई देने वाली है और इस आर्टिकल में हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित प्लेइंग 7 क्या हो सकती है?अंकुश और लकी शर्मा (कॉर्नर)जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए PKL के पिछले दो सीजन में अंकुश ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और एक बार वो बेस्ट डिफेंडर बनने में भी कामयाब हुए थे। इसी वजह से उन्हें रिटेन किया गया। उनके अलावा लकी शर्मा के ऊपर जयपुर ने विश्वास जताया और उन्हें ऑक्शन में वापस खरीदा। भले ही पिछले सीजन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में वो स्टार्टिंग 7 का हिस्सा हो सकते हैं। अंकुश और लकी के ऊपर कॉर्नर का दारोमदार हो सकता है। View this post on Instagram Instagram Postसुरजीत सिंह और रेज़ा मीरबघेरी (कवर)Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में आखिरकार जयपुर पिंक पैंथर्स को कवर की नई जोड़ी मिलने वाली है। एक तरफ रेज़ा मीरबघेरी को रिटेन किया गया, तो उनके साथी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। सुनील कुमार को रिटेन नहीं किया गया था और उनकी जगह अनुभवी सुरजीत सिंह के ऊपर दो बार की विजेता ने विश्वास जताया। सुरजीत टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके ऊपर पूरे डिफेंस को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी होने वाली है। View this post on Instagram Instagram Postअर्जुन देशवाल, विकास कंडोला और नीरज नरवाल (रेडर्स)PKL 11 में अर्जुन देशवाल ही जयपुर पिंंक पैंथर्स के लीड रेडर होने वाले हैं। हालांकि, इस बारे उनके सपोर्टिंग रेडर में बदलाव देखने को मिला है। विकास कंडोला और नीरज नरवाल सहयोगी रेडर्स की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। अर्जुन एक तरफ राइट साइड से रेड करते हुए दिखेंगे, तो विकास कंडोला लेफ्ट साइड की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस बीच जयपुर को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो डिफेंस में अपना योगदान दे सकता है। यह जिम्मेदारी नीरज निभा सकते हैं। वो रेडिंग के साथ डिफेंस भी अच्छा करते हैं।