Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, इन मैचों में हुई अदला-बदली

Uttar Pradesh Kabaddi League Competition 2024 At Noida Stadium - Source: Getty
PKL 11 के शेड्यूल में हुआ बदलाव

Pro Kabaddi League 11 Schedule Changed for Few Matches: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में शुरुआत आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसे में PKL मैनेजमेंट ने हालिया तौर पर शेड्यूल में बड़े बदलाव की जानकारी साझा की है। इस जानकारी के तहत अब कुछ मैचों में अदला-बदली की गई है। हालांकि, मैच की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन दिन में आयोजित होने वाले पहले और दूसरे मुकाबले के समय में अदला-बदली की गई है।

Ad

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को रात 8 बजे तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इस दौरान आधिकारिक रूप से लीग के 11वें संस्करण की शुरुआत से कुछ दिनों पहले ही यह बदलाव किए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं बदले हुए शेड्यूल के बारे में।

Pro Kabaddi League 11 में इस दिन आयोजित होने वाले मैचों के समय में हुई अदला-बदली

23 अक्टूबर: मैच 11 - तमिल थलाइवाज बनाम पुनेरी पलटन; मैच 12 - गुजरात जायंट्स बनाम यू मुंबा

2 नवंबर: मैच 29 - यूपी योद्धाज बनाम पटना पाइरेट्स; मैच 30 - बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंस

3 नवंबर: मैच 31 - बंगाल वारियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स; मैच 32 - पुनेरी पलटन बनाम यू मुम्बा

4 नवंबर: मैच 33 - पुनेरी पलटन बनाम गुजरात जायंट्स; मैच 34 - बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज

5 नवंबर: मैच 35 - जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धाज; मैच 36 - यू मुंबा बनाम दबंग दिल्ली केसी

6 नवंबर: मैच 37 - पटना पाइरेट्स बनाम यू मुम्बा; मैच 38 - तमिल थलाइवाज बनाम तेलुगु टाइटंस

7 नवंबर: मैच 39 - बंगाल वारियर्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.; मैच 40 - हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स

18 नवंबर: मैच 61 - तेलुगु टाइटंस बनाम हरियाणा स्टीलर्स; मैच 62 - बेंगलुरु बुल्स बनाम यू मुंबा

21 नवंबर: मैच 67 - बंगाल वारियर्स बनाम तेलुगु टाइटंस; मैच 68 - बेंगलुरु बुल्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स

22 नवंबर: मैच 69 - तमिल थलाइवाज बनाम यूपी योद्धा; मैच 70 - जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.

25 नवंबर: मैच 75 - पुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स; मैच 76 - यू मुंबा बनाम बेंगलुरु बुल्स

26 नवंबर: मैच 77 - यूपी योद्धाज बनाम तमिल थलाइवाज; मैच 78 - दबंग दिल्ली केसी बनाम पटना पाइरेट्स

6 दिसंबर: मैच 95 - तमिल थलाइवाज बनाम गुजरात जायंट्स; मैच 96 - हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट्स

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications