Pardeep Narwal Released UP Yoddhas: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi League) इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को तगड़ा झटका लगा है। यूपी योद्धाज ने आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले स्टार रेडर को रिलीज करने का चौंकाने वाला फैसला लिया है। View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धाज के लिए तीन सीजन खेलने वाले परदीप नरवाल आखिरकार PKL 11 में नई टीम के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। परदीप सबसे पहले सीजन 8 में यूपी के लिए खेले थे, इसके बाद सीजन 9 और 10 में बतौर कप्तान दिखाई दिए थे। हालांकि, पिछला सीजन उनका कुछ खास नहीं रहा था और अंतिम कुछ मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका भी नहीं मिला था।इसी वजह से उम्मीद की जा रही थी कि परदीप नरवाल को रिलीज किया जा सकता है। परदीप के अलावा नितेश कुमार को भी यूपी ने रिलीज करने का फैसला लिया है। परदीप नरवाल के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हैं। डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप ने PKL में 170 मैचों में 1690 पॉइंट्स हासिल किए हैं। नितेश अपने करियर की शुरुआत से ही यूपी के लिए खेलते हैं और यह पहला मौका होगा जब वो ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए परदीप नरवाल के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों को किया गया रिलीजपरदीप नरवाल इकलौते खिलाड़ी नहीं है जिन्हें रिलीज किया गया है। उनके अलावा तेलुगु टाइटंस ने PKL के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन कुमार सेहरावत, जयपुर पिंक पैंथर्स ने सुनील कुमार और राहुल चौधरी, बंगाल वॉरियर्स ने मनिंदर सिंह, बेंगलुरु बुल्स ने सुरजीत नरवाल, पुनेरी पलटन ने मोहम्मदरेज़ा शादलू और गुजरात जायंट्स ने फज़ल अत्राचली को रिलीज करने का फैसला लिया है।यह सभी प्रमुख खिलाड़ी इस साल ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। 15 और 16 अगस्त को मुंबई में Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। उम्मीद की जा सकती है कि पवन सेहरावत, मोहम्मदरेज़ा शादलू और मनिंदर सिंह के ऊपर एक बार फिर करोड़ों की बोली लगेगी। View this post on Instagram Instagram Postइन सभी खिलाड़ियों के अलावा अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सौरभ नांदल, नरेंदर कंडोला, असलम इनामदार, नितिन कुमार जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। यह सभी अपनी पुरानी टीमों के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे।