Pro Kabaddi League 2024 में कल किसका मैच है?

एक्शन में पवन सेहरावत (Photo Credit - Instagram/prokabaddi)
एक्शन में पवन सेहरावत (Photo Credit - Instagram/prokabaddi)

Pro Kabaddi League 19th October Matches : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में 19 अक्टूबर को कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों में कई सारे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। इसी वजह से एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Ad

पहले मैच में पवन सेहरावत और सचिन तंवर की टीम लेगी टक्कर

अगर दिन के पहले मैच की बात करें तो साउदर्न डर्बी में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज की टक्कर होगी। एक तरफ पवन सेहरावत होंगे और दूसरी तरफ सचिन तंवर होंगे। तेलुगु टाइटंस ने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की है। उन्होंने अपने पहले ही मैच में बेंगलुरू बुल्स को 37-29 के अंतर से हरा दिया। कप्तान पवन सेहरावत ने 13 प्वॉइंट लाकर पहले ही मैच में टाइटंस को धमाकेदार जीत दिला दी। इससे पता चलता है कि इस बार टाइटंस काफी अलग टीम नजर आ रही है। देखने वाली बात होगी कि तमिल थलाइवाज के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। तमिल थलाइवाज की टीम में भी सचिन तंवर जैसा बेहतरीन रेडर है। थलाइवाज ने ऑक्शन के दौरान दो करोड़ से ज्यादा की रकम में सचिन तंवर को खरीदा था और इसी वजह से उनसे काफी ज्यादा उम्मीद रहेगी।

Ad

पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा दूसरा मैच

वहीं दूसरा मैच पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों का इस सीजन का यह पहला मैच होगा। हालांकि पिछले सीजन के फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें पुनेरी पलटन की टीम ने बाजी मारी थी। हरियाणा स्टीलर्स की टीम उस हार का बदला इस मुकाबले में लेना चाहेगी। सबसे सबसे ज्यादा निगाहें मोहम्मदरेजा शादलू पर होंगी। शादूल पिछले सीजन पुनेरी पलटन की टीम में थे। लेकिन इस बार हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं।

अगर हम कल के चारों ही टीमों की बात करें तो हर एक टीम के पास बेहतरीन रेडर और डिफेंडर्स मौजूद हैं। इसी वजह से दोनों ही मैच काफी जबरदस्त होने वाले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications