Pro Kabaddi League: 2 टीमें जिनके राहुल चौधरी ने 100 से ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए, दो जिनके लिए वो यह कारनामा नहीं कर पाए 

rahul chaudhari total points while playing for 4 different teams in pro kabaddi league history
PKL में राहुल चौधरी 4 अलग टीमों के लिए खेले हैं (Photo Credit: X/@Telugu_Titans, @JaipurPanthers)

Rahul Chaudhari PKL Points Playing for Different Team: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद दिग्गज रेडर राहुल चौधरी ने PKL से संन्यास ले लिया है। राहुल PKL के अभी तक हुए सभी 10 सीजन में खेले हैं और इस बीच वो 4 टीमों का हिस्सा रहे हैं। 9वें सीजन में उन्होंने पहली बार बतौर खिलाड़ी ट्रॉफी को भी जीता था।

Ad

10 सीजन में तेलुगु टाइटंस, तमिल थलाइवाज, पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए राहुल चौधरी खेले हैं।आपको बता दें कि राहुल चौधरी के नाम 154 मैचों में 1106 पॉइंट्स हैं। उन्होंने 42 सुपर 10 और 25 सुपर रेड भी लगाई हैं। साथ ही राहुल ने PKL 4 में बेस्ट रेडर का खिताब जीता था। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 2 टीमों के बारे में जिनके लिए राहुल चौधरी ने 100 से अधिक पॉइंट्स लिए और उन 2 टीमों के बारे में भी, जिनके लिए वह यह कारनामा नहीं कर पाए।

Pro Kabaddi League में इन टीमों के लिए राहुल ने दर्ज किए 100 से अधिक पॉइंट्स

1) तेलुगु टाइटंस (876 पॉइंट्स) - राहुल चौधरी PKL के पहले 6 सीजन में तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे। इस बीच शोमैन ने 876 पॉइंट्स स्कोर किए थे।

2) तमिल थलाइवाज (138 पॉइंट्स): PKL सीजन 7 में राहुल चौधरी तमिल थलाइवाज के लिए खेले थे और इस बीच उन्होंने 22 मैचों में 138 पॉइंट्स स्कोर किए थे।

Ad

Pro Kabaddi League में कौन सी टीमों के लिए राहुल चौधरी ने लिए 100 से कम पॉइंट्स?

1) पुनेरी पलटन (13 पॉइंट्स) - PKL में राहुल चौधरी के लिए सीजन 8 काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था और यह उनका दूसरा सबसे खराब सीजन भी था। इस सीजन में उन्हें सिर्फ 7 मैच खेलने का मौका मिला था और वो 13 पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए थे। उन्होंने एक भी सुपर 10 पुणे के लिए नहीं लगाया था।

2) जयपुर पिंक पैंथर्स (79 पॉइंट्स) - Pro Kabaddi League के सीजन 9 और 10 में राहुल चौधरी जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले थे। शोमैन ने इस बीच 25 मैचों में उन्होंने 79 पॉइंट्स स्कोर किए थे। 9वें सीजन में 73 और पिछले सीजन में उन्होंने 6 पॉइंट्स हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications