चेन्नई लेग के दूसरे दिन हुए दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को करीबी मुकाबले में 37-32 से हराया। यूपी योद्धा के लिए प्रशांत राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा आठ पॉइंट हासिल किए। डिफेंस में नरेंद्र ने चार अंक प्राप्त किए।तमिल थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाया और 12 पॉइंट हासिल किए, तो अतुल ने भी सात महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। डिफेंस में मंजीत छिल्लर का प्रदर्शन भी दमदार रहा और उन्होंने चार पॉइंट हासिल किए।पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने 18-4 से बढ़त हासिल की और इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है, जिन्होंने तमिल को मैच में आने नहीं दिया। यूपी ने तमिल को पहले 10 मिनट में ही ऑलआउट किया और घरेलू टीम के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना पहला पॉइंट 12वें मिनट में हासिल किया। पहले हाफ में रेड में यूपी को श्रीकांत जाधव और प्रशांत राय ने पॉइंट दिलाए, तो डिफेंस में सागर कृष्णा और नरेंद्र ने 2-2 टैकल पॉइंट हासिल किए।दूसरे हाफ की शुरूआत में ही यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर उनके ऊपर दबाव बनाया। यूपी के डिफेंस और रेडर्स ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि अतुल ने दो बार ऑलआउट होने के बावजूद तमिल को शानदार वापसी कराई, जिसके दम पर वो यूपी योद्धा को ऑलआउट करने में कामयाब हुए। यूपी योद्धा ने अपनी बढ़त को कायम रखने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तमिल ने जोरदार वापसी करते हुए अंतिम 5 मिनट में यूपी को एक बार फिर ऑलआउट किया।हालांकि पहले हाफ में बुरी तरह से पिछड़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि तमिल थलाइवाज को करारी शिकस्त मिलेगी, लेकिन घरेलू टीम ने जबरदस्त जज्बा दिखाया, लेकिन अंत में यूपी ने इस मैच को अपने नाम किया और इस सीजन की पहली जीत दर्ज की।Yoddhas reign supreme! 👊Denying Thalaivas a miraculous comeback, @UpYoddha have registered a 37-32 win over @tamilthalaivas in an enthralling encounter! #CHEvUP— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 8, 2018FULL-TIME! Pehla Yuddh. Pehli Jeet. Aur Thalaivas ko mili maat, unke hi ghar mein!Follow the game here: https://t.co/AB6BaeOf3U #CHEvUP #YoddhaHum #SaansRokSeenaThok pic.twitter.com/YW1yKsZnOD— UP YODDHA (@UpYoddha) October 8, 2018