प्रो कबड्डी 2019: जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम का विश्लेषण और संभावित प्लेइंग सेवन

Ankit
जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स

इस बार प्रो कबड्डी की शुरुआत 19 जुलाई से होनी है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने कबड्डी के शुरुआती सीजन में ख़िताब अपने नाम किया था। उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है। जयपुर पिंक पैंथर्स सीजन 2, 3, 5 और सीजन 6 में लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, हालाँकि सीजन 4 में टीम उपविजेता रही थी।

Ad

जयपुर की फ्रेंचाइजी ने इस बार फिर दीपक हूडा को रिटेन किया है। दीपक ने कबड्डी के पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रो कबड्डी सीजन 6 में, 22 मैचों में 196 रेड पॉइंट्स हासिल किये थे। इस बीच उनका औसत 8.91 का रहा था। इसके आलावा जयपुर ने संदीप कुमार ढुल्ल को भी अपने साथ बरकरार रखा है। पिछले सीजन में संदीप टीम के सबसे प्रभावी डिफेंडर रहे थे। उन्होंने पिछले सीजन में 22 मैचों में 67 टैकल पॉइंट्स हासिल किये थे। इस बीच उन्होंने 4 हाई फाइव भी लगाए थे।

दीपक हूडा
दीपक हूडा

पिछले सीजन में अजिंक्य पवार सितारे बन कर उभरे हैं। उन्होंने पिछली बार ज्यादातर मैचों में सब्स्टीट्यूट रेडर की भूमिका निभाई थी। महाराष्ट्र के इस रेडर ने 17 मैचों में 71 रेड पॉइंट्स हासिल किये। इस बार उन्हें टीम ने रिटेन किया है। वह इस सीजन में दीपक हूडा के सहायक रेडर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जो अब तक खिताब जीतने में नाकामयाब रहे हैं

इसके आलावा टीम के पास नीलेश सालुंके और दीपक नरवाल के रूप में दो अच्छे रेडर हैं, जो डू और डाई रेड में उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। जयपुर के पास गुमान सिंह,लोकेश कौशिक, सचिन नरवाल और मिलिंडा चतुररंगा जैसे नए खिलाडी भी हैं, जिन्हे टीम जरूरत के हिसाब से प्रयोग में ला सकती है।

टीम में डिफेंस की जिम्मेदारी इस बार अमित हूडा पर रहने वाली है। उनके नाम अब तक 72 मैचों में 193 टैकल पॉइंट्स हैं। इस बार जयपुर के फैन्स को अमित हुड्डा और संदीप कुमार की जोड़ी से काफी उम्मीदें होंगी।

अमित हूडा और संदीप कुमार
अमित हूडा और संदीप कुमार

इनके अलावा टीम में नितिन रावल, सुनील सिद्धगवली और विशाल लाथर जैसे उपयोगी खिलाड़ी हैं जो दीपक हूडा की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Ad

सीजन 7 में जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित प्लेइंग 7:

अमित हूडा (राइट कॉर्नर), दीपक नरवाल (राइट इन), सुनील सिद्धगावली (राइट कवर), दीपक निवास हुड्डा (सेंटर), विशाल लाथर (लेफ्ट कवर), अजिंक्य पवार (लेफ्ट इन) और संदीप ढुल्ल(लेफ्ट कॉर्नर)।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications