Best Playing 7 Pro Kabaddi League 11th Season: 29 दिसंबर को पुणे में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का समापन हुआ। हरियाणा स्टीलर्स ने इतिहास रचते हुए पहली बार ट्रॉफी जीती। इस सीजन फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को अपना दीवाना बनाया।देवांक दलाल, अजीत चौहान, गगन गौड़ा, हितेश, अयान, संजय, आशु मलिक, शिवम पटारे जैसे प्लेयर्स ने काफी प्रभावित किया। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम PKL 2024 की बेस्ट प्लेइंग 7 और इसके कप्तान के बारे में बताने वाले हैं। पवन सेहरावत, अर्जुन देशवाल, फज़ल अत्राचली, सुनील कुमार जैसे दिग्गजों को इस टीम में जगह नहीं मिली।Pro Kabaddi League 2024 की बेस्ट प्लेइंग 7 इस प्रकार है:मोहम्मदरेज़ा शादलू और राहुल सेतपाल (कॉर्नर)PKL 2024 में वैसे तो ऐसे कई कॉर्नर थे जिनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त था। हालांकि, मोहम्मदरेज़ा शादलू और राहुल सेतपाल की जोड़ी ने पूरे सीजन अपना जलवा दिखाया। शादलू इस टीम के लेफ्ट कॉर्नर होंगे और जगह को लेकर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। Pro Kabaddi League 2024 में उन्होंने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 82 टैकल पॉइंट्स लिए, बल्कि 57 अंक रेडिंग में भी लिए। इसी वजह से उन्हें MVP भी चुना गया। राइट कॉर्नर पर उनके साथी के रूप में राहुल सेतपाल बढ़िया विकल्प होंगे। राहुल ने इस सीजन 24 मैचों में 73 टैकल पॉइंट्स हासिल किए और उनका स्ट्राइक रेट 59 प्रतिशत था, जोकि काफी शानदार रहा। हरियाणा स्टीलर्स को चैंपियन बनाने में इन दोनों प्लेयर्स का अहम योगदान रहा। View this post on Instagram Instagram Postरेज़ा मीरबघेरी और दीपक सिंह (कवर)जयपुर पिंक पैंथर्स के रेज़ा मीरबघेरी इस टीम के लेफ्ट कवर और पटना पाइरेट्स के दीपक सिंह राइट कवर की भूमिका निभाएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में पहुंचने में उनका अहम योगदान था। Pro Kabaddi League 2024 में जहां रेज़ा ने 23 मैचों मे 58 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। दीपक ने 25 मैचों में 64 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। यह दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर भी थे।देवांक, अयान और आशु मलिक (रेडर्स)Pro Kabaddi League 2024 की बेस्ट 7 के तीन रेडर्स दबंग दिल्ली केसी के आशु मलिक और पटना पाइरेट्स के देवांक और अयान होंगे। देवांक ने इस सीजन सबसे ज्यादा 301 रेड पॉइंट्स हासिल किए। उनके अलावा आशु ने 262 रेड पॉइंट्स प्राप्त किए। अयान टीम के तीसरे रेडर होंगे और उन्होंने 184 रेड पॉइंट्स भी स्कोर किए। वो लीग के टॉप 5 रेडर्स में शामिल थे और प्लेऑफ में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा था। आशु इस टीम के कप्तान होंगे। View this post on Instagram Instagram Postमोहम्मदरेज़ा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर), अयान (रेडर), देवांक दलाल (रेडर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), दीपक सिंह (राइट कवर), आशु मलिक (कप्तान और रेडर) और राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर)।