Bengaluru Bulls vs U Mumba Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में सोमवार को दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच होना है। बेंगलुरु के लिए अब इस सीजन में वापसी की उम्मीदें नहीं दिख रही हैं। अब तक वे 10 में से आठ मैच हार चुके हैं और उनका खेल सुधरने की जगह बिगड़ता ही जा रहा है। दूसरी ओर मुम्बा ने 10 में से केवल तीन मैच गंवाए हैं। मुम्बा की टीम रेडिंग में कोई बड़ा नाम नहीं होने के बावजूद काफी शानदार खेल दिखा रही है।मुम्बा के लिए अजीत चौहान ने कमाल किया है। उन्होंने 10 मैचों में 91 रेड पॉइंट्स लेकर अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है। अजीत के अलावा टीम को रेडिंग में उतनी अधिक सफलता नहीं मिल पा रही है। जफरदानेश इस सीजन लगातार फेल हो रहे है जो मुम्बा के लिए चिंता का विषय हो सकता है। सुनील और परवेश की जोड़ी भी उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिख रही है। बेंगलुरु के लिए सीजन की शुरुआत से ही चीजें सही नहीं हो पा रही हैं। परदीप नरवाल एकदम आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं। सौरभ नंदल डिफेंस में जीरो साबित हुए हैं। नितिन रावल को छोड़ दें तो टीम का कोई भी खिलाड़ी निरंतरता नहीं दिखा सका है। रणधीर सिंह सहरावत के पास भी अब अधिक कुछ ट्राई करने को बचा नहीं होगा।आइए जानते हैं मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।BLR vs MUM के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 62वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनपरदीप नरवाल, सनी, प्रतीक, जय भगवान, अजिंक्य पवार, बाबू, नितिन रावलयू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवनजफरदानेश, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, मंजीत, अजीत चौहान, रिंकू, सोमबीरBLR vs MUM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 62वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: नितिन रावल (ऑलराउंडर), अजिंक्या पवार (रेडर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), अजीत चौहान (रेडर), रिंकू (राइट कॉर्नर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (डिफेंडर)कप्तान: अजीत चौहान उपकप्तान: नितिन रावलFantasy Suggestions #2: नितिन रावल (ऑलराउंडर), अजिंक्या पवार (रेडर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), अजीत चौहान (रेडर), रिंकू (राइट कॉर्नर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), परदीप नरवाल (रेडर)कप्तान: अजीत चौहान उपकप्तान: परदीप नरवाल