Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan Dream 11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 16वां मैच आज बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं। बेंगलुरू बुल्स को तो लगातार तीन मैचों में हार मिल चुकी है। उन्हें अभी तक एक भी जीत इस सीजन नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ पुनेरी पलटन को दो मैच में मिली जीत के बाद अपने पिछले मुकाबले में तमिल थलाइवाज से हार का सामना करना पड़ा था।बेंगलुरू बुल्स के लिए दिग्गज रेडर परदीप नरवाल तो चल रहे हैं लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों से उतना सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। खासकर डिफेंस में बुल्स की टीम काफी निराश कर रही है। सौरभ नांदल जैसे खिलाड़ी अभी तक अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल पाए हैं। इसी वजह से पुनेरी पलटन को हराना उनके लिए उतना आसान नहीं होगा। दूसरी तरफ पिछले मैच में मिली हार के बाद पुणे की टीम अब काफी सावधान हो गई होगी और इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए वो अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।इस बड़े मुकाबले से पहले आइए हम आपको बताते हैं कि अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।BLR vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 16वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7बेंगलुरू बुल्सपरदीप नरवाल (रेडर), जतिन (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), सुरिंदर देहाल (डिफेंडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), प्रतीक (ऑलराउंडर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।पुनेरी पलटनअसलम ईनामदार (रेडर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर) और अमन (लेफ्ट कॉर्नर)।मैच डिटेलबेंगलुरू बुल्स vs पुनेरी पलटन, 16वां मैचतारीख - 25 अक्टूबर 2024, 9 PMस्थान - हैदराबादBLR vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 16वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: परदीप नरवाल (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), असलम ईनामदार (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), सुरिंदर देहाल (डिफेंडर) और संकेत सावंत (लेफ्ट कवर)।कप्तान: परदीप नरवाल उपकप्तान: असलम ईनामदारFantasy Suggestions #2: मोहित गोयत (रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), जतिन (रेडर), अमन (लेफ्ट कॉर्नर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर) और प्रतीक (ऑलराउंडर)कप्तान: मोहित गोयत उपकप्तान: अमन