Pro Kabaddi League 2024 Eliminated Teams Best Playing 7 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए हैं और इसके साथ ही प्लेऑफ की सभी टीमों का फैसला भी हो गया है। इस बार हरियाणा स्टीलर्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा समेत कई सारी बेहतरीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई हैं। जबकि कुछ टीमें ऐसी रही हैं जिन्हें निराश होना पड़ा है। बेंगलुरु बुल्स, तेलुगु टाइटंस, बंगाल वारियर्स और तमिल थलाइवाज जैसी टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाईं और इन्हें निराश होना पड़ा। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन से जो भी टीमें बाहर हो गई हैं उन टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर हमने बेस्ट प्लेइंग सेवन बनाई है। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।Pro Kabaddi League से बाहर हो चुकी टीमों के प्लेयर्स की बेस्ट प्लेइंग 7रेडर्स1.विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस)तेलुगु टाइटंस की टीम भले ही प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई लेकिन पिछले तीन सीजन के मुकाबले उन्होंने इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने 22 में से 12 मुकाबले जीते और 10 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें विजय मलिक का योगदान काफी अहम रहा जिन्होंने 22 मैचों में 172 रेड पॉइंट्स हासिल किए। View this post on Instagram Instagram Post2.गुमान सिंह (गुजरात जायंट्स)गुजरात जायंट्स की टीम इस सीजन 11वें पायदान पर रही लेकिन उनके सबसे महंगे खिलाड़ी गुमान सिंह ने रेडिंग में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 22 मैचों में 159 रेड पॉइंट्स हासिल किए।3.पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस)तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सेहरावत कई मैचों से बाहर रहे लेकिन जिन भी मैचों में वो खेले उसमें उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। उन्होंने 13 मैचों में 129 रेड पॉइंट्स हासिल किए।डिफेंडर्स4.नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)नितेश कुमार ने तमिल थलाइवाज के लिए राइट कॉर्नर की पोजिशन पर काफी जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने 22 मैचों में 77 टैकल पॉइंट्स हासिल किए और अभी तक सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। View this post on Instagram Instagram Post5.आमिर हुसैन बास्तामी (राइट कॉर्नर)तमिल थलाइवाज के ही एक और डिफेंडर आमिर हुसैन बास्तामी ने भी इस सीजन काफी अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने 22 मैच खेले और इस दौरान 49 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इसी वजह से उनको इस टीम में जगह मिली है।6.सागर रावल (राइट कवर)राइट कवर की पोजिशन पर तेलुगु टाइटंस के सागर रावल को जगह मिली है। उन्होंने पीकेएल के 11वें सीजन में 22 मैचों में 41 पॉइंट्स लिए।7.अजीत पवार (लेफ्ट कवर)लेफ्ट कवर की पोजिशन पर अजीत पवार खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कुल मिलाकर 22 मैच इस सीजन खेले और 34 पॉइंट्स लिए।