Gujarat Giants vs Bengaluru Bulls Dream11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2024 में रविवार को 'डुबकी किंग' परदीप नरवाल एक बार फिर एक्शन में होंगे। परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को अपने पहले ही मैच में पवन सेहरावत की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम का अगला मैच गुजरात जायंट्स के साथ है। बुल्स की कोशिश कमबैक करने पर रहेगी और गुजरात जायंट्स की कोशिश जीत के साथ आगाज करने पर रहेगी।गुजरात जायंट्स और बेंगलुरू बुल्स दोनों ही टीमें इस सीजन खिताब की प्रबल दावेदार हैं। गुजरात के पास प्रतीक दहिया, एच एस राकेश, गुमान सिंह, नीरज कुमार और मोहम्मद नबीबख्श जैसे खिलाड़ी हैं। जबकि बेंगलुरू बुल्स के पास परदीप नरवाल, अजिंक्य पंवार, नितिन, सौरभ नांदल और जय भगवान जैसे खिलाड़ी हैं। इसी वजह से कहा नहीं जा सकता है कि कौन सी टीम किसके ऊपर भारी पड़ सकती है।इस मैच में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे। ऐसे में ड्रीम इलेवन टीम को लेकर आपने मन में कई तरह के सवाल होंगे। हम आपको इसका जवाब दे देते हैं और बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को ड्रीम इलेवन में लेना सही रहेगा।GUJ vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के छठे मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7गुजरात जायंट्सप्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंदर यादव (लेफ्ट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), नीरज कुमार (कप्तान और राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।बेंगलुरू बुल्सपरदीप नरवाल (रेडर), जय भगवान (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), सुरिंदर देहाल (डिफेंडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), प्रतीक (ऑलराउंडर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।मैच डिटेलगुजरात जायंट्स vs बेंगलुरू बुल्स, छठा मैचतारीख - 20 अक्टूबर 2024, 9 PMस्थान - हैदराबादGUJ vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के छठे मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: परदीप नरवाल (रेडर), प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), सोमबीर (राइट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर) और प्रतीक (ऑलराउंडर)।कप्तान: प्रतीक दहिया उपकप्तान: परदीप नरवालFantasy Suggestions #2: अजिंक्य पंवार (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जय भगवान (रेडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), जितेंदर यादव (लेफ्ट कॉर्नर), नीरज कुमार (राइट कवर) और सुरिंदर देहाल (डिफेंडर)कप्तान: गुमान सिंह उपकप्तान: नीरज कुमार