Haryana Steelers vs Gujarat Giants: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 40वें मैच में गुजरात जायंट्स को 35-22 से हराया। यह गुजरात जायंट्स की लगातार 5वीं हार है और उनका शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। हरियाणा इस जबरदस्त जीत के साथ वो अंक तालिका में 21 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। गुजरात अभी भी आखिरी स्थान पर ही हैं।पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 18-13 की बढ़त बनाई। गुमान सिंह ने मैच की पहली ही रेड में जयदीप और संजय को आउट किया। इसके बाद विनय ने सुपर रेड लगाते हुए गुजरात जायंट्स के तीन खिलाड़ियों को आउट किया और स्टीलर्स को ड्राइविंग सीट पर लेकर आए। हालांकि विनय के सुपर टैकल होने से जरूर गुजरात को मौका मिला, लेकिन आखिरकार 10वें मिनट में हरियाणा ने जायंट्स को पहली बार ऑलआउट किया। गुमान सिंह की रेडिंग के दम पर गुजरात ने हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी करते हुए खुद को मैच में बनाए रखा। View this post on Instagram Instagram Postदूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार तरीके से पहले हाफ में मिली बढ़त को बरकरार रखा। मैच ज्यादातर डू ऑर डाई रेड पर चला और इस बीच हरियाणा के डिफेंस ने दमदार खेल दिखाया। जायंट्स के लिए गुमान सिंह के अलावा दूसरा कोई रेडर नहीं चला। शादलू को रेडिंग में पॉइंट्स देना भी जायंट्स को काफी ज्यादा भारी पड़ा।Pro Kabaddi League 2024 में गुजरात जायंट्स की लगातार 5वीं हारमैच के 39वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरी बार गुजरात जायंट्स को ऑलआउट कर दिया और इसी के साथ मैच में उनकी वापसी के सभी दरवाजे भी बंद हो गए। हरियाणा ने आसानी के साथ यह मुकाबला जीत लिया और दिग्गज राम मेहर सिंह की टीम को इस मुकाबले से एक अंक भी नहीं मिला।Pro Kabaddi League 2024 के इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में विनय ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में संजय ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में गुमान सिंह ने 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में जितेंदर यादव ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। View this post on Instagram Instagram Post