PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में 23 दिसंबर को कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज की टीम के बीच होगा।गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के मुकाबले की अगर बात करें तो यह मैच नवीन कुमार की टीम के लिए बहुत ज्यादा अहम है। इसकी वजह यह है कि अगर दबंग दिल्ली की टीम इस मैच को जीतती है तो फिर डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि दबंग दिल्ली की टीम 14 मैचों से लगातार नहीं हारने के सिलसिले को बरकरार रख पाती है या नहीं।दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवनआशु मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), आशीष (ऑलराउंडर), संदीप (लेफ्ट कवर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर) गौरव छिल्लर (ऑलराउंडर)।गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनहिमांशु (रेडर), राकेश (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंद्र यादव (ऑलराउंडर), नीरज कुमार (राइट कवर), मोहित (राइट कवर) और सोमबीर (डिफेंडर)।पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला औपचारिकता मात्र है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। तमिल थलाइवाज की टीम बेंगलुरु बुल्स को हराकर आ रही है। वहीं पुनेरी पलटन की टीम चाहेगी कि इस सीजन का समापन जीत के साथ किया जाए। अपने फैंस को एक आखिरी बार जीत की सौगात दी जाए।पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनआकाश शिंदे (रेडर) अबिनेश नादराजन (राइट कवर) संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), आर्यवर्धन (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), दादासो पुजारी (राइट कॉर्नर) और मोहम्मद अमान (लेफ्ट कॉर्नर)।तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवनआमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), मोईन शफागी (रेडर), साई प्रसाद (रेडर), अभिषेक (राइट कवर), आशीष (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और हिमांशु (ऑलराउंडर)।Pro Kabaddi 2024 में 23 दिसंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?Pro Kabaddi 2024 में 23 दिसंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।