U Mumba vs Bengal Warriorz Dream 11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार को यू-मुम्बा और बंगाल वारियर्स के बीच इस सीजन का 17वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में कई सारे स्टार खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यू-मुम्बा की टीम में सुनील कुमार, प्रवेश भैसवाल और आमिरमोहम्मद जफरदानेश जैसे खिलाड़ी हैं। जबकि बंगाल वारियर्स की टीम में मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और नितेश कुमार जैसे बड़े प्लेयर हैं।बंगाल और यू-मुम्बा के लिए अच्छी बात यह है कि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं। इसी वजह से इनका कॉन्फिडेंस इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा बढ़ गया होगा। बंगाल ने यूपी योद्धा जैसी बड़ी टीम को हराया था और यू-मुम्बा ने भी गुजरात को मात दी थी। ऐसे में काफी शानदार मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है। कोई भी टीम किसी से कम नहीं है। जो भी टीम एकजुट होकर खेलेगी, उसके जीतने के चांस ज्यादा रहेंगे।इस बड़े मुकाबले से पहले आइए हम आपको बताते हैं कि अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।MUM vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 17वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यू-मुम्बाआमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (रेडर), मंजीत दहिया (रेडर), अजीत चव्हाण (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।बंगाल वारियर्समनिंदर सिंह (रेडर), सुशील काम्ब्रेकर (रेडर), नितिन धनकड़ (रेडर), मयूर कदम (राइट कवर), प्रवीण ठाकुर (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।मैच डिटेलयू-मुम्बा vs बंगाल वारियर्स, 17वां मैचतारीख - 26 अक्टूबर 2024, 8 PMस्थान - हैदराबादMUM vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 17वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (रेडर), मंजीत दहिया (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), रिंकू (राइट कॉर्नर), प्रवीण ठाकुर (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर)।कप्तान: मनिंदर सिंह उपकप्तान: फजल अत्राचलीFantasy Suggestions #2: नितिन धनकड़ (रेडर), अजीत चव्हाण (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), मयूर कदम (राइट कवर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर)कप्तान: नितिन धनकड़ उपकप्तान: सोमबीर