U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में 31 अक्टूबर को 28वें मैच में यू मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स की भिड़ंत होने वाली है। पहले दो मैच लगातार जीतने वाली जयपुर पिछले दो मैचों से जीत हासिल नहीं कर पा रही है। पिछला मैच टाई खेलने वाली जयपुर ने उससे पहले वाला मैच गंवा दिया था। कप्तान अर्जुन देशवाल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चार मैचों में दो सुपर-10 लगा चुके हैं। हालांकि, जिस मैच में अर्जुन नहीं चल पाते हैं उस मैच में जयपुर हमेशा मुश्किल में दिखती है। उन्हें अपनी इसी समस्या का हल जल्द से जल्द खोजना होगा।हार के साथ शुरुआत करने वाली मुम्बा वापसी की राह पर दिख रही है। पिछले दो मैचों में उन्होंने एक जीत और एक टाई हासिल किया है। मुम्बा के लिए अजीत चौहान सुपर-10 लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। अब मुम्बा को जफरदानेश और मंजीत से भी रेडिंग में प्वाइंट लाने की उम्मीद होगी। अगर इन दोनों ने रेडिंग में प्वाइंट लाने शुरू कर दिए तो मुंबई की टीम खुद को काफी अच्छी पोजीशन में पाएगी। डिफेंस में लेफ्ट कवर सोमबीर ने हाई फाइव लगाकर अपनी क्षमता का परिचय दे दिया है। हालांकि, कप्तान सुनील कुमार की फॉर्म जरूर टीम के लिए चिंता का विषय होगी।आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।MUM vs JAI के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 28वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनअर्जुन देशवाल, विकास कंडोला, अभिजीत मलिक, अंकुश राठी, रेज़ा मीरबघेरी, सुरजीत सिंह और लकी शर्मायू मुंबा की संभावित स्टार्टिंग सेवनआमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, मंजीत, अजीत चौहान, रिंकू और सोमबीरMUM vs JAI के बीच Pro Kabaddi 2024 के 28वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: सुनील कुमार (डिफेंडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), सुरजीत सिंह (राइट कवर), अजीत चौहान (रेडर), अभिजीत मलिक (रेडर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), अर्जुन देशवाल (रेडर)।कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: अजीत चौहानFantasy Suggestions #2: सुनील कुमार (डिफेंडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), सुरजीत सिंह (राइट कवर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), अजीत चौहान (रेडर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), अर्जुन देशवाल (रेडर)कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: सोमबीर