Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls: Pro Kabaddi League 2024 के 118वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 35-26 से करारी शिकस्त दी। जयपुर 64 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं और बेंगलुरु बुल्स अभी भी आखिरी स्थान पर हैं। परदीप नरवाल ने बड़ा कारनामा किया, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और सिर्फ 5 पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए। View this post on Instagram Instagram Postपहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 15-11 से बढ़त बनाई। परदीप नरवाल ने मैच की पहली रेड में सुरजीत सिंह को आउट किया, लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स ने जल्द मैच में दबदबा बनाया और बुल्स के ऊपर दबाव बनाया। बेंगलुरु बुल्स ने यहां से वापसी की और मुकाबले को बराबरी पर लेकर आए। हालांकि, अर्जुन देशवाल की रेडिंग के दम पर जयपुर ने पलटवार किया और 20 मिनट खत्म होते-होते अपनी टीम की स्थिति मजबूत की। परदीप पहले हाफ में सिर्फ तीन रेड पॉइंट्स हासिल कर पाए। दूसरे हाफ की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स ने शानदार तरीके से की और जल्द ही एक सुपर टैकल समेत चार टैकल किए। इसी वजह से वो स्कोर को बराबरी पर लाने में कामयाब हुए। पिंक पैंथर्स के रेडर्स ने काफी संघर्ष किया। जयपुर के डिफेंडर्स ने भी बुल्स के रेडर्स को चलने नहीं दिया और अर्जुन देशवाल को उन्होंने रिवाइव कराया। अर्जुन ने डू ऑर डाई रेड पर तूफानी सुपर रेड लगाई और नितिन रावल, प्रतीक और अरुलनंथाबाबू को आउट कर दिया। इसी के साथ Pro Kabaddi League 2024 में अपना सुपर 10 भी पूरा कर लिया। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 2024 में परदीप नरवाल ने शतक किया पूरा31वें मिनट में जयपुर ने पहली बार बुल्स को लोना दिया और इसी के साथ मैच में सही समय पर मोमेंटम भी हासिल किया। परदीप नरवाल ने बोनस हासिल करते हुए Pro Kabaddi League 2024 में 100 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए। जयपुर ने अपनी लीड को शानदार तरीके से बरकरार रखा और बुल्स को ज्यादा मौके नहीं दिए। अर्जुन देशवाल जरूर सुपर टैकल हुए, लेकिन इससे मैच के नतीजे पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। अंत में जयपुर ने आसानी के साथ यह मैच जीत लिया और बेंगलुरु क एक अंक भी नहीं मिला। Pro Kabaddi League 2024 के इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 17 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अंकुश ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में अजिंक्य पवार ने सबसे ज्यादा 6 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अरुलनंथाबाबू ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए।