Patna Pirates vs Tamil Thalaivas Dream 11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi Leagu) के 11वें सीजन में आज पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। तमिल थलाइवाज के पास सचिन तंवर जैसा रेडर है, जो इस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर हैं। जबकि नरेंद्र कंडोला और साहिल गूलिया और सागर राठी जैसे खिलाड़ी भी थलाइवाज के पास हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।पटना पाइरेट्स का रेडिंग डिपार्मेंट उतना सही नहीं है। टीम में कई सारे युवा खिलाड़ी हैं, जिनके पास अनुभव की कमी है। इसी वजह से पटना को पहले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। वो चाहेंगे कि थलाइवाज के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया जाए और वापसी की जाए। हालांकि जिस तरह के खिलाड़ी तमिल थलाइवाज के पास हैं, उसे देखते हुए उन्हें हराना इतना भी आसान नहीं होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले आइए हम आपको बताते हैं कि अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।PAT vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 15वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पटना पाइरेट्सएम सुधाकर (रेडर), जैंग कुन ली (रेडर), मीतू शर्मा (रेडर), दीपक सिंह (राइट कवर), शुभम शिंदे (कप्तान और राइट कॉर्नर), गुरदीप (ऑलराउंडर) और अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर)।तमिल थलाइवाजनरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), आशीष (रेडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), सागर राठी (राइट कॉर्नर) और साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर)।मैच डिटेलपटना पाइरेट्स vs तमिल थलाइवाज, 15वां मैचतारीख - 25 अक्टूबर 2024, 8 PMस्थान - हैदराबादPAT vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 15वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1:नरेंद्र कंडोला (रेडर), एम सुधाकर (रेडर), मीतू शर्मा (रेडर), शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर), साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर) और गुरदीप (ऑलराउंडर)।कप्तान: नरेंद्र कंडोला उपकप्तान: साहिल गूलियाFantasy Suggestions #2: नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), एम सुधाकर (रेडर), सागर राठी (राइट कॉर्नर), अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर) और दीपक सिंह (राइट कवर)।कप्तान:सचिन तंवर उपकप्तान: अंकित जागलान