PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शुक्रवार 25 अक्टूबर को कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला परदीप नरवाल की पटना पाइरेट्स और असलम ईनामदार की अगुवाई वाली पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। कई बड़े खिलाड़ी आज के मैचों के दौरान एक्शन में होंगे।Pro Kabaddi League में आज खेले जाएंगे दो धमाकेदार मैचतमिल थलाइवाज की टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है और वो चाहेंगे कि पटना को हराकर लगातार तीसरी जीत भी दर्ज की जाए। जबकि पटना की कोशिश यही रहेगी कि प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला जाए। उन्होंने अभी तक एकमात्र मैच खेला है, जिसमें हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन क्या रह सकती है।पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनएम सुधाकर (रेडर), जैंग कुन ली (रेडर), मीतू शर्मा (रेडर), दीपक सिंह (राइट कवर), शुभम शिंदे (कप्तान और राइट कॉर्नर), गुरदीप (ऑलराउंडर) और अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर)।तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवननरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), आशीष (रेडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), सागर राठी (राइट कॉर्नर) और साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर)।बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन की टक्कर भी इस मैच में होगी। परदीप नरवाल चाहेंगे कि उनकी टीम को पहली जीत मिले। टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। बुल्स की टीम एकजुट होकर नहीं खेल पा रही है और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पुनेरी पलटन को भले ही पिछले मैच में हार मिली है लेकिन उनकी टीम पूरी तरह सेटल है।बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनपरदीप नरवाल (रेडर), जतिन (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), सुरिंदर देहाल (डिफेंडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), प्रतीक (ऑलराउंडर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनअसलम ईनामदार (रेडर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर) और अमन (लेफ्ट कॉर्नर)।Pro Kabaddi League में 25 अक्टूबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?Pro Kabaddi League में शुक्रवार 25 अक्टूबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।