Puneri Paltan vs Gujarat Giants Dream 11 Suggestion: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में सोमवार को डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन फिर से मैट पर दिखेगी। इस मैच में उनका सामना गुजरात जॉयंट्स से होने वाला है। गुजरात की टीम ने पिछले गुरुवार को अपना आखिरी मैच खेला था। लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रही टीम जल्द से जल्द लय हासिल करने की कोशिश करेगी। हालांकि, अब तक ये सीजन उनके लिए अच्छा नहीं जा रहा है। 1.97 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीदे गए गुमान सिंह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। गुजरात की टीम उम्मीद करेगी कि इस ब्रेक के बाद गुमान फ्रेश होकर वापसी करें और अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक पॉइंट्स लाने शुरू कर दें।पुनेरी के लिए सीजन अच्छा जा रहा है और उनकी टीम पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन भी एकजुट होकर खेल रही है। मोहम्मदरेजा शादलू जैसे बड़े खिलाड़ी के टीम से चले जाने के बावजूद पुनेरी को उनकी कमी एकदम नहीं खल रही है। गौरव खत्री ने टीम के डिफेंस को काफी अच्छे से लीड किया है और वो लगातार पॉइंट्स ला रहे हैं। रेडिंग में पुनेरी के पास चार विकल्प हो जाते हैं और यही इस टीम की मजबूती भी है। मोहित गोयत को मेन रेडर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। मोहित का साथ देने के लिए असलम इनामदार, आकाश शिंदे और पंकज मोहिते टीम में मौजूद हैं।आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।PUN vs GUJ के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 33वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनआकाश शिंदे, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, असलम इनामदार, मोहित गोयत, गौरव खत्री और अमन।गुजरात जॉयंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनराकेश, नीरज कुमार, मोहित, हिमांशु सिंह, गुमान सिंह, सोमबीर, रोहितPUN vs GUJ के बीच Pro Kabaddi 2024 के 33वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: सोमबीर (डिफेंडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), असलम इनामदार (ऑलराउंडर), मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), आकाश शिंदे (रेडर), गुमान सिंह (रेडर)कप्तान: गौरव खत्री उपकप्तान: मोहित गोयतFantasy Suggestions #2: सोमबीर (डिफेंडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), असलम इनामदार (ऑलराउंडर), मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), आकाश शिंदे (रेडर), प्रतीक दहिया (ऑलराउंडर)कप्तान: गौरव खत्री उपकप्तान: आकाश शिंदे