PKL 11 Dream XI Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, इसी वजह से जबरदस्त मुकाबला हो सकता है। एक तरफ हाई फ्लायर पवन सेहरावत होंगे और दूसरी तरफ Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर डुबकी किंग परदीप नरवाल होंगे। इसी वजह से काफी जबरदस्त मुकाबला दोनों टीमों के बीच होन की उम्मीद है।तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था। टीम एक बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। वहीं बेंगलुरू बुल्स भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। बुल्स की टीम भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। इसी वजह से दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस सीजन जीत के साथ आगाज किया जाए।TEL vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तेलुगु टाइटंसपवन सेहरावत, प्रफुल जावरे, अंकित, कृष्ण ढुल, अजीत पवार, मिलाद जब्बारी और विजय मलिक।बेंगलुरू बुल्सपरदीप नरवाल, अजिंक्य पवार, सुशील, पोनपार्थिबन सुब्रमण्यम, प्रतीक, सौरभ नांदल और नितिन रावल।मैच डिटेलतेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरू बुल्स, पहला मैचतारीख - 18 अक्टूबर 2024, 8 PMस्थान - हैदराबादTEL vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के पहले मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: पवन सेहरावत, परदीप नरवाल, अजिंक्य पंवार, सौरभ नांदल, मिलाद जब्बारी, विजय मलिक और नितिन रावलकप्तान: पवन सेहरावत, उपकप्तान: परदीप नरवालFantasy Suggestions #2: परदीप नरवाल, पवन सेहरावत, अजीत पवार, कृष्ण ढुल, प्रतीक, प्रफुल जावरे और विजय मलिक।कप्तान: विजय मलिक, उपकप्तान: अजीत पवारआपको बता दें कि पिछले सीजन तेलुगु टाइटंस की टीम 22 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत पाई थी। जबकि 19 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम का प्रदर्शन कितना खराब रहा था। ऐसे में इस सीजन टीम के पास उससे बेहतर करने की चुनौती है। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरू बुल्स ने पिछले साल 22 में से सिर्फ 8 मैच जीते थे और उनके सामने भी बड़ी चुनौती है।