Telugu Titans vs Dabang Delhi Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार 26 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तेलुगु टाइटंस ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और बाकी दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली ने कुल मिलाकर दो मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें एक मैच में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।तेलुगु टाइटंस ने अपना पहला मुकाबला शानदार अंदाज में जीता था। उन्होंने बेंगलुरू बुल्स को हराया था। हालांकि इसके बाद अगले दो मैच वो लगातार हार गए। टीम का डिफेंस बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा है और पवन सेहरावत के अलावा बाकी रेडर्स भी कोई कमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से टीम को हार मिल रही है। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार नहीं चल पा रहे हैं। अभी तक दो मैचों में वो ज्यादा प्वॉइंट नहीं ले पाए हैं।इस बड़े मुकाबले से पहले आइए हम आपको बताते हैं कि अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।TEL vs DEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 18वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तेलुगु टाइटंसपवन सहरावत (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), विजय मलिक (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।दबंग दिल्लीनवीन कुमार (रेडर), आशीष (ऑलराउंडर) आशु मलिक (कप्तान और रेडर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), विक्रांत (लेफ्ट कवर) और नितिन पनवार (राइट कवर)।मैच डिटेलतेलुगु टाइटंस vs दबंग दिल्ली, 18वां मैचतारीख - 26 अक्टूबर 2024, 9 PMस्थान - हैदराबादTEL vs DEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 18वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: पवन सहरावत (रेडर), नवीन कुमार (कप्तान और रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), अंकित (लेफ्ट कॉर्नर), विक्रांत (लेफ्ट कवर), सागर (राइट कवर)कप्तान: पवन सहरावत उपकप्तान: नवीन कुमारFantasy Suggestions #2: आशु मलिक (रेडर), विजय मलिक (रेडर), पवन सहरावत (रेडर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), कृष्णन (राइट कॉर्नर), नितिन पनवार (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर)कप्तान: आशु मलिक उपकप्तान: नितिन पनवार