PKL 2024 Top Raiders & Defenders: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में 27 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी ज्यादा रोमांचक साबित हुए और फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। हरियाणा स्टीलर्स ने पहले सेमीफाइनल में यूपी योद्धाज को हराया और दूसरे सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली केसी को हराया। View this post on Instagram Instagram Postइन दोनों मैचों में सिर्फ एक सुपर 10 लगा, जोकि यूपी योद्धाज की तरफ से गगन गौड़ा (10 रेड पॉइंट्स) ने लगाया। इस बीच यूपी योद्धाज, पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से एक-एक खिलाड़ी ने हाई 5 लगाया। हितेश (5 टैकल पॉइंट्स), शुभम शिंदे (5 टैकल पॉइंट्स) और राहुल सेतपाल (5 टैकल पॉइंट्स) ने अपनी-अपनी टीमों के लिए हाई 5 लगाए।देवांक जरूर सुपर 10 नहीं लगा पाए, लेकिन वो 300 रेड पॉइंट्स लगाने के जरूर करीब आ गए हैं। इन दोनों मैचों के बाद Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स पटना पाइरेट्स के देवांक दलाल के हैं। सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स की बात की जाए तो तीन खिलाड़ियों के इस समय एक समान अंक हैं। हम आपको टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 2024 में किन 5 रेडर्स ने सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए हैं?1) देवांक दलाल (पटना पाइरेट्स) - 24 मैचों में 296 रेड पॉइंट्स2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 23 मैचों में 262 रेड पॉइंट्स3) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 23 मैचों में 227 रेड पॉइंट्स4) अजीत चौहान (यू मुम्बा) - 23 मैचों में 185 रेड पॉइंट्स5) अयान (पटना पाइरेट्स) - 24 मैचों में 181 रेड पॉइंट्सPro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स किन 5 डिफेंडर्स ने स्कोर किए हैं?1) मोहम्मदरेज़ा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) - 23 मैचों में 77 टैकल पॉइंट्स1) नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 22 मैचों में 77 टैकल पॉइंट्स1) अंकित जागलान (पटना पाइरेट्स) - 24 मैचों में 77 टैकल पॉइंट्स4) योगेश दहिया (दबंग दिल्ली केसी) - 23 मैचों में 74 टैकल पॉइंट्स5) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 22 मैचों में 74 टैकल पॉइंट्स