UP Yoddhas vs Bengaluru Bulls Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 10वां मुकाबला यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। बेंगलुरू बुल्स के पास परदीप नरवाल, अजिंक्य पंवार और सौरभ नांदल जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं यूपी योद्धा के पास भी सुमित, सुरेंदर गिल, भरत हूडा और साहुल कुमार जैसे बेहतरीन प्लेयर हैं। ऐसे में जमकर घमासान इस मुकाबले में देखने को मिल सकता है।बेंगलुरू बुल्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम को एक जीत की सख्त तलाश है। दूसरी तरफ यूपी योद्धा भी नहीं चाहेगी कि उन्हें इस मुकाबले में हार मिले। परदीप नरवाल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इस मैच पर हर किसी की निगाह रहेगी कि परदीप नरवाल किस तरह का प्रदर्शन इस मैच में करते हैं।इस मुकाबले से पहले आइए हम आपको बताते हैं कि अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।UP vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 10वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यूपी योद्धासुरेंदर गिल (कप्तान और रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर), महेंदर सिंह (लेफ्ट कवर) और साहुल कुमार (राइट कॉर्नर)।बेंगलुरू बुल्सपरदीप नरवाल (रेडर), जय भगवान (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), सुरिंदर देहाल (डिफेंडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), प्रतीक (ऑलराउंडर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।मैच डिटेलयूपी योद्धा vs बेंगलुरू बुल्स, 10वां मैचतारीख - 22 अक्टूबर 2024, 9 PMस्थान - हैदराबादUP vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 10वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: सुरेंदर गिल (कप्तान और रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), जय भगवान (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर) और और नितिन रावल (ऑलराउंडर)कप्तान: सुरेंदर गिल उपकप्तान: सुमित सांगवानFantasy Suggestions #2: भरत हूडा (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), साहुल कुमार (राइट कॉर्नर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), सुरिंदर देहाल (डिफेंडर), महेंदर सिंह (लेफ्ट कवर)कप्तान: भरत हूडा उपकप्तान: नितिन रावल