Pro Kabaddi League में रोमांच की सभी हदें हुई पार, आखिरी मिनट में मैच हुआ टाई; दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप

Pro Kabaddi League
यूपी योद्धाज और बंगाल वॉरियर्स ने खेला टाई (Photo: Pro Kabaddi League)

UP Yoddhas vs Bengal Warriorz: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 108वां मैच यूपी योद्धाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच काफी जबरदस्त रहा और इसमें रोमांच की सभी हदें पार हुई। मैच की अंतिम रेड में दोनों ही टीमों ने जोखिम नहीं उठाया और यह मुकाबला 31-31 से टाई रहा। योद्धाज 59 अंकों के साथ चौथे और बंगाल की टीम 40 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं।

Ad
Ad

पहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने 15-13 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने रेडिंग में अपना दबदबा दिखाया। बंगाल वॉरियर्स के लिए पी राणे, तो योद्धाज के लिए भवानी राजपूत और गगन गौड़ा ने लगातार पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि, जल्द ही मैच में डिफेंस ने अपना दबदबा दिखाया और मैच में स्कोरिंग की रफ्तार धीमी हुई। बंगाल-यूपी के रेडर्स ने डू ऑर डाई रेड में संघर्ष किया।

Pro Kabaddi League में यूपी योद्धाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच हुआ रोमांचक मैच

दूसरे हाफ की शुरुआत बंगाल के लिए अच्छी रही और उन्होंने यूपी योद्धाज को ऑलआउट की तरफ पुश किया। मनिंदर सिंह के सुपर टैकल होने से यूपी को फायदा हुआ, लेकिन आखिरकार बंगाल ने यूपी को लोना देते हुए मैच में बढ़त बनाई। वो ज्यादा देर तक लीड बरकार नहीं रख पाए और गगन गौड़ा ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए यूपी को मजबूती दी। गगन ने Pro Kabaddi League में एक और सुपर 10 लगाया।

यूपी ने बंगाल को Pro Kabaddi League के इस मैच में ऑलआउट की तरफ धकेला। हालांकि, सब के तौर पर आए एस विश्वास ने पहले लगातार बोनस हासिल किए और फिर हितेश को आउट करते हुए बंगाल को लीड दिलाई। आखिरी मिनट में भवानी ने नितेश कुमार को आउट करते हुए स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। अंत में विश्वास ने खाली रेड करते हुए मैच को टाई रहने देना सही समझा। दोनों टीमों को मैच से तीन-तीन पॉइंट्स मिले।

आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के इस मैच में यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में गगन ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंंट्स और डिफेंस में हितेश ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में पी राणे ने 10 रेड पॉइंट्स लिए और नितेश कुमार ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। मनिंदर सिंह बुरी तरह फ्लॉप हुए और सिर्फ एक पॉइंट लाने में कामयाब हुए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications