PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में गुरुवार 28 नवंबर को दो जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच यू मुम्बा और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा।यूपी योद्धा को पिछले मैच में तमिल थलाइवाज से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक समय वो जीत की पोजिशन में थे लेकिन आखिरी 10 मिनट में आकर मैच गंवा दिया था। ऐसे में टीम उस सेटबैक से वापसी करना चाहेगी। जबकि जयपुर की टीम अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है और उनके हौसले बुलंद होंगे। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है। View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवनगगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर) और महेंद्र सिंह (लेफ्ट कवर)।जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनअर्जुन देशवाल (रेडर), विकाश कंडोला (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।यू मुम्बा और तेलुगु टाइटंस के बीच होने वाले मैच की बात करें तो दोनों ही टीमें इस सीजन काफी शानदार लय में दिख रही हैं। यू मुम्बा ने अभी तक 13 में से 8 मैच जीते हैं और तेलुगु टाइटंस ने भी 13 में से 8 ही मैच अपने नाम किए हैं। दोनों ही टीमें आसानी से प्लेऑफ में जाती दिख रही हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि पवन सेहरावत इस मैच से वापसी करते हैं या नहीं।यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवनमंजीत (रेडर), रोहित राघव (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवनशंकर गदई (ऑलराउंडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi 2024 में 28 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?Pro Kabaddi 2024 में गुरुवार 28 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।