PKL 11 Updated Points Table: 31 अक्टूबर को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में दो मुकाबले खेले गए। 27वें मैच में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली केसी को करारी शिकस्त दी और 28वें मैच में यू मुम्बा को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ जीत मिली। यह पटना और यू मुम्बा की इस सीजन की दूसरी जीत थी। इन दोनों मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल देखने को मिले हैं।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स 5वें, यू मुम्बा छठे, दबंग दिल्ली केसी सातवें और पटना पाइरेट्स 9वें स्थान पर हैं। इसके अलावा अभी भी सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स दबंग दिल्ली केसी के आशु मलिक और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स पुनेरी पलटन के गौरव खत्री के हैं। आइए 28वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स पर नज़र डालते हैं।Pro Kabaddi League 2024 का पॉइंट्स टेबल1- तमिल थलाइवाज - 5 मैचों के बाद 19 अंक2- पुनेरी पलटन - 5 मैचों के बाद 19 अंक3- यूपी योद्धाज - 5 मैचों के बाद 17 अंक4- हरियाणा स्टीलर्स - 4 मैचों के बाद 15 अंक5- जयपुर पिंक पैंथर्स - 5 मैचों के बाद 14 अंक6- यू मुम्बा - 4 मैचों के बाद 13 अंक7- दबंग दिल्ली केसी - 6 मैचों के बाद 13 अंक8- बंगाल वॉरियर्स - 4 मैचों के बाद 12 अंक9- पटना पाइरेट्स - 4 मैचों के बाद 11 अंक10- तेलुगु टाइटंस - 5 मैचों के बाद 11 अंक11- गुजरात जायंट्स - 4 मैचों के बाद 7 अंक12- बेंगलुरु बुल्स - 5 मैचों के बाद 6 अंक View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स1) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 64 रेड पॉइंट2) पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 52 रेड पॉइंट3) नरेंदर कंडोला (तमिल थलाइवाज) - 50 रेड पॉइंट3) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 50 रेड पॉइंट5) अर्जुन देशवाल (जयपुप पिंक पैंथर्स) - 48 रेड पॉइंटPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 डिफेंडर्स1) गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) - 21 टैकल पॉइंट्स2) सुमित सांगवान (यूपी योद्धाज) - 20 टैकल पॉइंट्स3) साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज) - 17 टैकल पॉइंट्स3) नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 17 टैकल पॉइंट्स5) अंकित जागलान (पटना पाइरेट्स) - 16 टैकल पॉइंट्स