Pro Kabaddi League 2024 Points Table : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन का आगाज हो गया है। पहला मैच तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला गया। इस मैच में तेलुगु टाइटंस की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच दबंग दिल्ली और यू-मुम्बा के बीच हुआ जिसमें यू-मुम्बा की टीम ने जीत हासिल की। इस तरह तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली ने जीत के साथ अपना खाता खोल लिया है।तेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरू बुल्सपवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था। टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। हालांकि इस सीजन का पहला ही मैच उन्होंने जीत लिया है। तेलुगु टाइटंस ने बेंगलुरू बुल्स को 37-29 से हराया। पवन सेहरावत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 लगाया और कुल 13 प्वॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में कृष्णन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 प्वॉइंट लिए। अंकित और सागर ने भी 3-3 प्वॉइंट लिया।दबंग दिल्ली vs यू-मुम्बासीजन का दूसरा मैच दबंग दिल्ली और यू-मुम्बा के बीच खेला गया जिसमें नवीन कुमार की टीम ने जीत हासिल की। इस मुकाबले में यू-मुम्बा की तरफ से उनके रेडर्स ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया। आमिरमोहम्मद जफरदानेश और अजीत चव्हाण ने सुपर-10 लगाया। लेकिन दबंग दिल्ली की तरफ से आशु मलिक और डिफेंडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत दिला दी। आशु मलिक ने सुपर-10 लगाया। हालांकि नवीन कुमार इस मैच में नहीं चल सके और केवल दो ही प्वॉइंट हासिल कर पाए।Pro Kabaddi League 2024 प्वॉइंट्स टेबलदबंग दिल्ली ने इस बेहतरीन जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है। टीम को 5 अंक मिल गए हैं और वो अंक तालिका में सबसे पहले पायदान पर हैं। जबकि तेलुगु टाइटंस को भी 5 प्वॉइंट मिले हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं। आज के मैचों में मिली हार की वजह से बेंगलुरू बुल्स और यू-मुम्बा सबसे निचले पायदान पर चली गई हैं।Pro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स 1- पवन सेहरावत (13 पॉइंट्स)2- आशू मलिक (10 पॉइंट्स)3- अजीत चौहान (10 पॉइंट्स)4- आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (9 पॉइंट्स)5- परदीप नरवाल (3 पॉइंट्स)PKL 11 के लिए टॉप 5 डिफेंडर्स 1- कृष्णा (6 पॉइंट्स)2- सुरिंदर सिंह (5 पॉइंट्स)3- नितिन रावल (3 पॉइंट्स)4- आशीष (3 पॉइंट्स)5- अंकित (3 पॉइंट्स)