PKL 11 Updated Points Table : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में मंगलवार 5 नवंबर को कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। इस दौरान पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को हरा दिया और तीन मैचों के बाद पहली जीत हासिल की। जबकि दूसरे मैच में यू-मुम्बा ने दबंग दिल्ली को हरा दिया। दबंग दिल्ली को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।इन मैचों के बाद अंक तालिका में भी बड़ा बदलाव हुआ है। हार के साथ ही यूपी योद्धा की टीम अब एक स्थान खिसककर चौथे स्थान पर चली गई है। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं यू-मुम्बा ने भी अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है और अब वो टॉप-5 में आ गए हैं। जबकि दबंग दिल्ली की टीम 10वें पायदान पर है।इस आर्टिकल के जरिए हम आपको PKL 11 के 34वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल और टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं।Pro Kabaddi League 2024 पॉइंट्स टेबल:1) पुनेरी पलटन - 7 मैचों के बाद 29 अंक2) तमिल थलाइवाज - 6 मैचों के बाद 20 अंक3) जयपुर पिंक पैंथर्स - 6 मैचों के बाद 19 अंक4) यूपी योद्धाज - 7 मैचों के बाद 19 अंक5) यू मुम्बा - 6 मैचों के बाद 19 अंक6) बंगाल वॉरियर्स - 5 मैचों के बाद 17 अंक7) हरियाणा स्टीलर्स - 5 मैचों के बाद 16 अंक8) पटना पाइरेट्स - 5 मैचों के बाद 16 अंक9) तेलुगु टाइटंस - 6 मैचों के बाद 16 अंक10) दबंग दिल्ली केसी - 7 मैचों के बाद 14 अंक11) बेंगलुरु बुल्स - 7 मैचों के बाद 12 अंक12) गुजरात जायंट्स - 5 मैचों के बाद 7 अंकPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स1) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 75 रेड पॉइंट2) पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 65 रेड पॉइंट3) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 61 रेड पॉइंट4) नरेंदर कंडोला (तमिल थलाइवाज) - 55 रेड पॉइंट5) भरत हूडा (यूपी योद्धाज) - 54 रेड पॉइंटPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 डिफेंडर्स1) गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) - 33 टैकल पॉइंट्स2) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 26 टैकल पॉइंट्स3) सुमित सांगवान (यूपी योद्धाज) - 26 टैकल पॉइंट्स4) साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज) - 21 टैकल पॉइंट्स5) अमन (पुनेरी पलटन) - 20 टैकल पॉइंट्स